Home टेक iQOO Z7 Series Smartphone Full Specification Review in Hindi | लॉच डेट,...

iQOO Z7 Series Smartphone Full Specification Review in Hindi | लॉच डेट, कीमत, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है iQOO कंपनी लगातार अपना तेज़ी से विस्तार कर रही है, इसी संदर्भ में कंपनी ने अब भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप iQOO 11 और मिड-रेंज iQOO Neo 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, वही जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया जा सकता है। iQOO ने Z-सीरीज फोन के लॉन्च को टीज किया है, जो कि Z6 सीरीज का सक्सेसर होने की उम्मीद है। आईकू इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने भारत में Z7 सीरीज के लॉन्च को टीज किया है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि इसी साल मार्च के महीने में कंपनी सीरीज लॉन्च कर सकती है। तो चलिए विस्तार में इस फ़ोन के बारे में जानते है।

POCO C55 Smartphone Full Specification Review in Hindi | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरीज इत्यादि जानकारी!

iQOO Z7 Series Smartphone Full Specification Review in Hindi | iQOO Z7 Series Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

iQOO Z7 Series Smartphone Full Specification Review in Hindi

iQOO इंडिया कंपनी ने अधिकार तौर पर इसकी पुष्टि की है कि वह जल्दी बातें मार्केट में iQOO Z7 सीरीज  स्मार्टफोन को लॉन्च करेंगे। लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि कंपनी लाइनअप के तहत पूरी सीरीज को लॉन्च करेगा या एक डिवाइस लॉन्च करेगी।इसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

भारत में धूम मचाने आ रहा है iQOO का नया फोन, कंपनी ने दिखाई झलक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO Z7 सीरीज स्मार्टफोन  डिजाइन का खुलासा आईकू इंडिया के सीईओ निपुन मार्या द्वारा किया जा चूका है। इसका डिजाइन कुछ-कुछ पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Vivo T1x  स्मार्टफोन से मिलता जुलता है। बैक पैनल पर आपको वर्टिकल कैमरा देखने को मिलने वाला है, कैमरे के साथ आपको एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलने वाली है, इसके साथ में ‘फोटोग्राफी हाई डेफिनिशन’ लिखा हुआ होगा, और निचे के साइड कंपनी का लोगो दिया गया है।

iQOO Z7 Series लॉच डेट, कीमत, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

अभी फिलहाल  iQOO Z7 सीरीज स्मार्टफोन को किसी साइट पर रिलीज़ नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान रही लगाया जा रहा है की इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon पर लिस्ट किया जा सकता है, जहा से इसे खरीद सकेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करके उसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिल सकता है, 5000mh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है और क्या कुछ मिलेगा इसकी अभी जानकारी सामने आना बाकी है, जिसके लिए अभी आपका थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here