Home टेक iphone 12 Latest Smartphone Update 2020: iphone 11 की कीमत में हो...

iphone 12 Latest Smartphone Update 2020: iphone 11 की कीमत में हो सकती है कटौती 

Tech News in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है, iphone 11 से जुड़ी लेटेस्ट खबर के बारे में, प्रीमियर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन iphone 12 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एप्पल कंपनी अपने इस फोन को अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर सकती हैं। लेटेस्ट खबरों के मुताबिक iphone 12 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद पुराने स्मार्टफोन जैसे iphone 11 pro, iphone Pro Max, iphone XR का प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर सकती है। आगे हम आपको बातएंगे की आख़िरकार क्यों इस सीरीज़ के स्मार्ट फोन कब बंद किया जा रहा है ? यह जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Tech News in Hindi iphone 12 latest smartphone update 2020 iphone 11 price may be cut,  iphone 11 की कीमत में हो सकती है कटौती, फोन में सस्ते पार्ट्स का हो सकता है इस्तेमाल,
iphone 12 Latest Smartphone Update 2020

 iphone 11 की कीमत में हो सकती है कटौती

iAppleTimes के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक Apple कंपनी iphone 12 के लॉन्च के बाद iphone XR इस स्मर्टफ़ोने को बंद कर कर सकती है, सोशल मीडिया पर लीक हुई एक खबरों के मुताबिक एप्पल कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iphone XR स्मार्टफोन की जगह iphone XR स्मार्टफोन पर फोकस करेगी। ताजा खबरों के मुताबिक iphone 12 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद  iphone 11 स्मार्टफोन की कीमत में तकरीबन ₹12000 की कटौती की जा सकती है, ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है iphone 11 स्मार्टफोन सस्ते दाम पर खरीदने सकते है।

फोन में सस्ते पार्ट्स का हो सकता है इस्तेमाल

आपको बता दे की एप्पल कंपनी ने पिछले साल कुछ इसी प्रकार का फैसला लिया था, लेकिन उस समय iphone 11 सीरीज लॉन्च किया जा रहा था, और iPhone XS और iPhone XS Max को बंद करने का फैसला लिया था। इसी प्रकार का फैसला अब iphone 11  सीरीज़ के साथ लिया जा रहा है। एप्पल कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन यानि iphone 12 में आपको पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन को आईफोन इलेवन से सस्ता रखा जाएगा। कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को सस्ता बनाने के लिए काफी चीजों में कटौती करने वाली है। जिसके बारे में हम आपको आने वाले दिनों में बताने वाले है। टेक न्यूज और स्मर्टफ़ोने रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here