Home टेक Instagram Reels Play Bonus Review in Hindi | Reels बनाकर कमा सकते...

Instagram Reels Play Bonus Review in Hindi | Reels बनाकर कमा सकते हैं इतने लाख रुपये, जरूर पढ़े!

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंस्टाग्राम अब केवल  फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं है, लेकिन अब काफी समय से इस प्लेटफार्म पर शार्ट और लॉन्ग वीडियो शेयर की जाती है, जिन्हे लोग देखना काफी पसंद करते है। लेकिन आपके मन में यह सवाल हमेशा से आता होगा की जिस प्रकार यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा बनाया जा सकता है, कमाया जा सकता है  क्या उसी   इंस्टाग्राम पर भी पैसा कमाया जा सकता है ? आपको बता दे की Meta कंपनी Instagram रील्स क्रिएटर्स के लिए एक्स्ट्रा पैसे कमाने का प्लान लेकर आई है, जिसके बारे में हम आज चर्चा करने वाले है।

Instagram Reels Play Bonus Review in Hindi

Instagram Reels Play Bonus Review in Hindi

इंस्टाग्राम ने Reels Play Bonus को भारत में आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है, इससे यूजर्स को 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक का बोनस दिया जाएगा। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले इस सर्विस को केवल अमेरिका में लॉच किया गया था, लेकिन अब इसे भारतीय क्रिएटर्स के लिए भी लॉच कर दिया गया है, जो की भारतीय क्रिएटर्स के लिए बेहद खुशी की बात है।

Reels बनाकर कमा सकते हैं इतने लाख रुपये, जरूर पढ़े!

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के पास ब्रांड स्पांसरशिप और एफिलेट प्रोग्राम के अलावा कंपनी से सीधे पैसे कमाने का भी ऑप्शन भी मिलेगा। लेकिन आपको यह जरूर जान लेना चाहिए की किन क्रिएटर्स को यह पैसा मिलने वाला है ? तो आपको बता दे की यह पैसा केवल उन क्रिएटर्स को मिलने वाला है, जिनकी रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड के दौरान अच्छा परफॉर्म करेगी।

Reels Play Bonus Motive?

Reels Play Bonus के जरिये इंस्टाग्राम यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और अच्छे से अच्छा कंटेंट बनाये। देखा जाये तो Reels का मुकाबला सीधे तौर पर टिकटॉक से है। इंस्टाग्राम Reels Play Bonus को प्रोत्साहन देने के लिए कई नए नए फीचर्स लेकर आ रहा है, जो नए यूज़र्स को अट्रैक करने वाला है।

कब तक कर सकते है Reels Play Bonus के लिए अप्लाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “रील बनाने के बाद बोनस उसके नंबर ऑफ प्ले पर डिपेंड करेगा, इसमें 165M तक प्ले को काउंट किया जाएगा। बोनस के लिए 150 रील्स तक को काउंट किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद यूजर के पास मैक्सिमम बोनस के लिए 1 महीने तक का समय मिलेगा।” Reels Play Bonus को आप 11 नवंबर 2022 से पहले एक्टिव कर सकते हैं। क्रिएटर्स के लिए यह पैसा कमाने का एक अच्छा मौका है आपको यह फीचर पसंद आया या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here