Home टेक इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स & लाइक कैसे बढ़ाये | How to Increase Followers...

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स & लाइक कैसे बढ़ाये | How to Increase Followers and Likes on Instagram

Instagram Par Follower & Like Kaise Badhaye: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स और लाइक्स बढ़ने के बारे में की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारे लाइक्स और फॉलोवर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं। कई लोग इंस्टाग्राम पर पैसो में फेक फॉलोवर्स और लाइक्स खरीदते हैं। पर हम आपको बतायंगे की आप अच्छे से अच्छे पोस्ट डाल कर अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये। जब कभी कोई आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर विज़िट करता है। तो वह सबसे पहले आपकी प्रोफाइल पिक्चर देखता है। फिर आपका बायो जोकि जितना ज़्यादा अट्रैक्टिव होगा उतना ही ज़्यादा आसार होंगे की वह आपको फॉलो करेगा।

इसे भी पढ़े:-Tik Tok Par Like or Followers Kaise Badhaye In Hindi इन तरीकों से हो जाएंगे वायरल

Instagram Par REAL FOLLOWERS Kaise Badhaye 2020 Hindi How to Increase FREE Instagram Followers Simple Tips and Trick See Immediate Results इंस्टाग्राम पर बढ़ाये फोल्लोवेर्स

इसे भी पढ़े:-Tik Tok Par Like or Followers Kaise Badhaye In Hindi इन तरीकों से हो जाएंगे वायरल

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स & लाइक कैसे बढ़ाये

2.) अच्छी पोस्ट्स:- आपको याद रखना है की जिस काम के लिए आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है आप उसी से रिलेटिड पोस्ट्स अपलोड करें। अगर आप रोज़ अलग अलग तरह की पोस्ट अपलोड करेंगे तो लोग आपको फॉलो नहीं करेंगे।

3.) मिलते जुलते हैशटैग:- अगर आप कोई पोस्ट अपलोड करते हैं तो आपको यद् रखना है की आप हैशटैग का ज़रूर उपयोग करें। कई सारे लोग बेवजह के हैशटैग्स अपनी पोस्ट्स में उसे करते हैं। आपको ऐसा नहीं करना है कुकी अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको अपनी मनचाही ऑडियंस नहीं मिल सकेगी। हैशटैग का सही इस्तेमाल करना भी बहुत ज़रूरी है। जैसे की अगर आप कोई टेक से रिलेटिड पोस्ट अपलोड करते हैं तो आपको याद रखना है कि आप उसी से रेलेटेड हैशटैग्स अपनी पोस्ट में डालें। आप कई सारे पॉपुलर हैशटैग्स का भी इस्तेमल कर सकते हैं जिससे आपकी पोस्ट को ज़्यादा रीच मिलेगी और ज़्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट पोहचेगी जिससे आपको फॉलोवर्स भि मिलेंगे।

4.) टेन्डिंग पोस्ट्स:- आपको याद रखना है की आप हमेशा ट्रेंडिंग पोस्ट डाले ऐसा करने से भी आपको ज़्यादा रीच मिलेगी कुकी ऐसी पोस्ट के वायरल होना की काफी सम्भावना होती है। आप कई तरह के कोट्स भी अपलोड कर सकते हैं। आपने कई बार देखा होगा की लोग मीम्स और मोटिवेशनल कोट्स भी अपलोड करते है। आप भी ऐसे ही पेज बनाके कोई सारे फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

5.) एक्टिव रहना:- इंस्टाग्राम पर ज़्यादा फॉलोवर्स पाने के लिए आपको एक्टिव रहना बहुत ज़रूरी है। जिसके लिए केवल रेगुलर पोस्ट डालना ही काफी नहीं है। आपको ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट्स को लाइक करना और कमेंट करना भी ज़रूरी होता है। इससे पता चलता है की आप कितना ज़्यादा ऐक्टिवे हैं। अगर आप ऐसे ही पोस्ट्स को लिखे और उन पर कमैंट्स करते हैं तो आपका अकाउंट सही माइने में एक्टिव मन जाता है।

6.) अकाउंट को शेयर करें:- अपने अकाउंट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें जैसे की आप फेसबुक या ट्विटर पैर अक्कपने अकाउंट को शेयर कर सकते हैं।

7.) इंस्टाग्राम टूल्स:- आप ‘क्रोड़फ़िरे’ नाम की आप्लिकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको बस एक बार अपनी पोस्ट को शेड्यूल करना होगा और आपकी पोस्ट्स अपने आप पोस्ट हो जायँगी।

8.) पोस्ट करने का सही समय:- जब भी आप इंस्टाग्राम पैर कोई भी पोस्ट अपलोड कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए की आप सही समय में पोस्ट करें जिससे की आपकी पोस्ट ज़्यादा लोगों तक पहुँचे।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

इसे भी पढ़े:-Tik Tok Par Like or Followers Kaise Badhaye In Hindi इन तरीकों से हो जाएंगे वायरल

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here