Home टेक Instagram Blue Badge Model Subscription Details in Hindi | Twitter की तरह...

Instagram Blue Badge Model Subscription Details in Hindi | Twitter की तरह ही Instagram पर होगा पेड सर्विस मॉडल?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपनी फोटो, वीडियो और रील्स को पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं? तो आपको आज की यह जानकारी जरूर जान लेनी चाहिए। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है मुताबिक इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए ट्विटर की तरह ही बहुत जल्द पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल  लाने पर विचार कर सकता है। डेवलपर और रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पालुजी (टेकक्रंच के जरिए) ने जानकारी साझा करते हुए बताया है की ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस (Paid Service) शुरू कर सकता है, जिसपर काम चल रहा है।

Instagram Reels Play Bonus Review in Hindi | Reels बनाकर कमा सकते हैं इतने लाख रुपये, जरूर पढ़े!

Instagram Blue Badge Model Subscription Details in Hindi, Now Instagram is Also Bringing Blue Badge Subscription Soon Paid Service Model Will Be Like Twitter | Twitter की तरह ही Instagram पर होगा पेड सर्विस मॉडल?

Instagram Blue Badge Model Subscription Details in Hindi

पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल पर लीकस्टर ने इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग फीचर के बारे में कोड स्निपेट्स में एक रेफरेंस भी खोजा है। इसके बाद ट्विटर पर उसने लिखा है, ‘इंस्टाग्राम एक सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है, जिसमें ब्लू बैज भी शामिल है।”  जानते हैं कि एलेसेंड्रो पालुजी ने और पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल के बारे में क्या कुछ कहा है ?और इसका मतलब क्या है जिसे उन्होंने Code में बताने का प्रयास किया है।

Twitter की तरह ही Instagram पर होगा पेड सर्विस मॉडल?

डेवलपर और रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पालुजी ने टेकक्रंच के साथ ऐप के कोड में कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है , इस स्क्रीनशॉट में एक लाइन है जिसमें साफ-साफ कोड में “IG_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV” और “FB_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV” लिखा हुआ है।जिसे डी कोड करने का प्रयास करे तो स्पष्ट होता है की इस लाइन में पेड, ब्लू और बैज जैसे शब्द साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इसपर पालुजी का कहना है कि ‘IDV’ का मतलब आइडेंटिटी वेरिफिकेशन हो सकता है।

हालांकि अभी तक इंस्टाग्राम की ओर से इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है, आपको बता दें कि इस प्रकार की सर्विस को सबसे पहले ट्विटर ने शुरू किया गया है, और अब ऐसी खबर सामने आने के बाद आने वाले कुछ दिनों में इस प्रकार के सर्विस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिल सकती है। अब यह देखना होगा इस सर्विस को कब तक लागु किया जा सकता है ? और इस पर यूजर की क्या प्रतिक्रिया रहती है ? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Instagram Subscription Feature Details in Hindi | इंस्टग्राम पर अपने फेवरेट क्रिएटर्स की पोस्ट, लाइव वीडियो, स्टोरीज, रील्स, IGTV देखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here