Home टेक Infinix Zero 5G 2023 Series Smartphone Full Specification Review | दोनों स्मार्टफोन...

Infinix Zero 5G 2023 Series Smartphone Full Specification Review | दोनों स्मार्टफोन में क्या-क्या अंतर है? जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स की Infinix Zero 5G 2023 Series के बारे में, जानेगे कि इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होने वाली है, क्या क्या फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे और फूल स्पेसिफिकेशन क्या है ? आपको बता दें कि इस सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमे दो फ़ोन लॉच किये गए है  Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo इन दोनों में फ़ोन में क्या कुछ अंतर् है ? यह तो आगे पता चलेगा, जिसे जानने के लिए अंत तक बने रहे।

Vivo Y100 Smartphone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

Infinix Zero 5G 2023 Series Smartphone Full Specification Review in Hindi | Infinix Zero 5G 2023 and Infinix Zero 5G 2023 Turbo Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Infinix Zero 5G 2023 Series Smartphone Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Zero 5G 2023 सीरीज के लिए इंफिनिक्स ने एक बार फिर से मार्वल स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है। जीरो 5G 2023 सीरीज एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया मूवी के जश्न में कुछ गिफ्ट्स के साथ एक विशेष  पैकिंग के साथ आपको मिलेगा। आपको बता दें कि यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।

itel A24 Pro Smartphone Full Specification Review in Hindi | भारत में इस फ़ोन की कीमत क्या होगी, और कब लॉच किया जायेगा?

Display

Infinix Zero 5G 2023 Series के दोनों स्मार्टफोन में आपका 6.79 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल मिलने वाला है, जिसमें एक सेंटर पंच होल कटआउट है।यह 1080×2460 पिक्सेल का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सीरीज XOS 12 पर बेस्ड एंड्रॉइड 12 ओएस पर काम करती है।  सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन में आपकोसाइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है।

RAM & Storage

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Zero 5G 2023 डाइमेंसिटी 920 से लैस है, जबकि Zero 5G 2023 Turbo वैरिएंट अधिक शक्तिशाली डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट से लैस है। दोनों मॉडल में आपको 8GB LPDDR4x रैम मिल जाती है। नॉन-टर्बो मॉडल में  आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जबकि टर्बो वैरीअंट में आपको यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलती है।

Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जीरो 5G 2023 सीरीज के स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो डुअल-एलईडी फ्लैश-इनेबल कैमरा है।  फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग यूनिट दी गई है, अंधेरे में फोटोग्राफी करने के लिए एक फ्लैशलाइट भी दी गई है।

Battery & Features

इस सीरीज के दोनों मॉडल में आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh  पावरफुल बैटरी मिल जाती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट, 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य फीचर्स  मिल जाते है, इन सभी फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन आपको 18000 कीमत पर खरीदने को मिल जाता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus 11 5G Smartphone Full Specification Review | भारत में वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन कब लांच होगा? जाने कीमत इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here