नमस्कार दोस्तों, आज हम Infinix Hot 20 5G Series का हिंदी में रिव्यू करने वाले हैं, इसमें आपको कौन कौन सा स्मार्टफोन मिलेंगे? इनकी कीमत क्या होगी, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी बैकअप इत्यादि जानकारी आगे आपको जानने को मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंफिनिक्स हॉट 20 5G सीरीज जल्द ही भारत में लांच होने वाली है। काफी लंबे समय का इंतजार के बाद अब कंपनी ने भारत में रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, इसी के साथ और भी कई बड़े खुलासे किए गए हैं, तो चलिए इस सब के बारे में विस्तार में जानते है।
Infinix Hot 20 5G Series Smartphone Review in Hindi
Infinix ने हाल ही में अपकमिंग Infinix Hot 20 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग डेट की घोषणा की है, यह जानकारी इंफिनिक्स इंडिया के टि्वटर हैंडल से साझा की है। ट्वीट के मुताबिक, सीरीज देश में 1 दिसंबर को लॉन्च होगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन कर सकेंगे, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कौन-कौन सा स्मार्टफोन हमें देखने को मिल सकते हैं?
Smartphones ka Hero No. 1 aa raha hai, dene aapko aise features ki aap bolenge #AbAurKyaChahiye 🥵
The all amazing #HOT205GSeries is launching on 1st December, exclusively on @flipkart, taiyaar rehna! 🔥
Also, guess which "No. 1" celebrity is coming to tell you more about it? pic.twitter.com/6DCNGoLuh3
— Infinix India (@InfinixIndia) November 19, 2022
इंफिनिक्स कंपनी ने अपनी कुछ ट्वीट्स में हैशटैग ‘#Shuddh5G’ का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि इंफिनिक्स भारत में Infinix Hot 20 5G लॉन्च करेगा। उम्मीद यही जताई जा रही है कि इंफिनिक्स कंपनी भारत में Infinix Hot 20 Play स्मार्टफोन पेश करेगी।
Get the best online gaming experience, without any lag or stutter with the power of #Shuddh5G 😍
Time to live life in the fast lane and embrace the 5G life with the awesome #HOT205GSeries, coming to you soon! 🥵 🔥#AbAurKyaChahiye pic.twitter.com/370ZPDtVgl
— Infinix India (@InfinixIndia) November 17, 2022
फुल स्पेसिफिकेशन, भारत में कीमत, कनेक्टिविटी फीचर्स इत्यादि जानकारी!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Hot 20 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया जायेगा, 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्लेस में आपको मिलेगी, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ एक फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में आपको 5000mh की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सर हमने आपको एक मॉडल की जानकरी दी है लेकिन इस सीरीज़ के तहत कई मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनकी जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।