Home टेक Huawei Mate X5 Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, battery...

Huawei Mate X5 Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, battery इत्यादि

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है मार्केट में फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए मीठी मीठी कंपनियां एक के बाद एक दमदार फीचर्स वाले फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं। अब चाइनीज टेक ब्रैंड Huawei ने Huawei Mate X5 स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें बीच से मुड़ने वाला 7.85 इंच का डिस्प्ले है और पावरफुल Kirin 9000s प्रोसेसर है। इस फोन की खासियत यह है कि इसका डिजाइन बेहद पतला है और इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा भी है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार में जानते है।

Full Specification of OPPO A38 Smartphone Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Huawei Mate X5 Foldable Smartphone Review in Hindi | Huawei Mate X5 Full Specification, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Huawei Mate X5 Foldable Smartphone Review in Hindi

Huawei Mate X5 में 6.4 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका मतलब है कि यह बेहद विस्तार और सुंदर है। इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2504×1080 पिक्सल है, जो काफी विस्तारीकृत चित्र दिखाने में मदद करता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 8:7.1 है, और यह 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है, जिससे आपको स्मूद और त्वरित परिप्रेक्ष्य अनुभव होता है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट है, जो आपको विस्तारीकृत गेमिंग और वीडियो देखने का आनंद देता है। इसके साथ ही, यह 10-bit कलर्स, P3 कलर गॉमेट, और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग का समर्थन करता है, जो आपको वास्तविक और उम्दा रंगों का आनंद देता है। इस डिवाइस में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जिससे आपके डेटा का खुदाया सुरक्षित रहता है।

Moto G54 5G Smartphone Full Specification Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, इत्यादि जानकारी हिंदी रिव्यु के साथ

Camera, RAM & Stoarge

नए फोल्डेबल स्माटफोन में, Huawei कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट पैनल पर कैमरा दिया है, और प्राइमरी कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य सेंसर दिया गया है, 13 मेगापिक्सल का  अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिल जाता है। यह फोन Mate 60 सीरीज की तरह HarmonyOS 4.0 के साथ आता है। इसमें कंपनी का इन-हाउस Kirin 9000s प्रोसेसर दिया है, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज भी इसमें आपको मिल जाती है।

Battery

Huawei कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 5060mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जिसकी सहायता से आप लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 66W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन को IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है। और जब यह फोल्ड हो जाता है, तो इसकी मोटाई केवल 11.08mm  हो जाती है। इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 245 ग्राम है 5G कनेक्टिविटी भी इसमें आपको मिल जाती है।

iQOO Z7 Pro 5G Smartphone Full Spec’s Review: इंडिया में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि क्या होने वाली है ?

Colors Option

Huawei Mate X5 स्मार्टफोन को दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है, पहला वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, और दूसरा वेरिएंट 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज के साथ है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको फेदर ब्लैक, फेदर वाइट, फेदर गोल्ड, ग्रीन माउंटेड डाइ और फैंटम पर्पल मिल जाता है। जानकारी के लिए बता दे की पर्पल और ग्रीन वेरिएंट्स में फोन के पीछे पर प्लेन लेदर है, जबकि बाकी वेरिएंट्स में ग्लास पैनल है।

Price

बता दे की फोन का एक कलेक्टर एडिशन है, जिसमे आपको 16GB रैम और 512GB या फिर 1TB स्टोरेज के साथ आया है। इन वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Huawei Mate X5 को बुक करने का मौका कंपनी की होम-कंट्री पर 1000 युआन (करीब 11,000 रुपये) का भुगतान करने वालों को मिल रहा है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here