Home टेक HTC Desire 20 Pro Review in Hindi: इस कीमत के साथ भरता...

HTC Desire 20 Pro Review in Hindi: इस कीमत के साथ भरता में होगा इस दिन लांच

HTC Desire 20 Pro Smartphone Review in Hindi and Price in India: आप सभी को मालूम है की आये दिन कई बड़ी कंपनिया अपने स्मार्टफोन और अपने कई डिवाइज को मार्किट में लॉच कर रही है। सभी कंपनी मार्किट में अपना दबदबा बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है। इसी दौड़ में HTC कंपनी भी शामिल हो गई है, एचटीसी आने लेटेस्ट फ़ोन को मार्किट में लांच करने की तयारी कर रही है।दरसल एचटीसी कंपनी मार्किट में HTC Desire 20 Pro स्मार्टफोन को मार्किट में जल्द ही उतारने वाली है। फ़ोन के लांच होने से फ़ोन की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है, और वही दूसरी और कंपनी ने भी फ़ोन लांच की आधिकारिक लांच डेट घोषित कर दी है। आगे हम आपको फ़ोन से झुड़ी कई मह्त्वपूण जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus Z Smartphone Review in Hindi: भारत में क्या होगी इस फ़ोन की कीमत, स्पेसिफ़िकेशन, कैमरा

HTC Desire 20 Pro Smartphone Review in Hindi and Price in India Specification Features Processor RAM Storage Camera Batter and Launch Date सभी जानकारी हिंदी में पढ़े
HTC Desire 20 Pro Smartphone Review in Hindi

HTC Desire 20 Pro Specification and More Details

एचटीसी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि HTC Desire 20 Pro स्मार्टफोन 16 जून को लॉन्च करने वाली है। दरअसल फोन को इवेंट के माध्यम से लांच किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मीडिया को इवेंट में आमंत्रित करने के लिए इनविटेशन भेजना शुरु कर दिया है। एचटीसी कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही साथ इसमें एंड्राइड 10 का इस्तेमाल किया जाएगा।

Honor X10 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन, कैमरा मेगापिक्सेल, स्टोरज, प्राइस

एसीसी कंपनी की ओर से फोन से जुड़ी यानी स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्रसारित नहीं की है, लेकिन बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कौन से जुड़ी कई जानकारी लीक हुई है। इसी के आधार पर आज हम आपको फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं। इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 312 प्वाइंट्स और मल्टी कोर स्कोर में 1,367 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। 6GB रैम के मार्केट में उतारा जाएगा, HTC Desire 20 Pro स्मार्टफोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले ने वाली है, प्रोसेसर की बात की जाए तो स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 665 जैसल मिलने वाला है। जैसी फोन से जुड़ी और अधिक जानकारी सामने आती है हम आपको अपडेट कर देंगे। वैसे तो अभी कीमत पर कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 14,999 ओके रुपए हो सकती है। गैजेट और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।380  

Vivo V19 Smartphone इस Price के साथ Sale के लिए हुआ उपलब्ध, बेस्ट ऑफर जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here