Home टेक How To Use Instagram Reels in Hindi – इंस्टग्राम रील्स पर वीडियो...

How To Use Instagram Reels in Hindi – इंस्टग्राम रील्स पर वीडियो कैसे बनाये

Instagram Reels Review in Hindi: दोस्तों नमस्कार, आखिरकार इंडिया में इंस्टाग्राम पर एक अपडेट आया है, इस इंस्टाग्राम अपडेट में आपको “Reels” का ऑप्शन मिलने वाला है, जो पूरी तरह से टोंक की तरह होने वाला है जिसमें आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, इंस्टाग्राम ने अपने इस नए फीचर टिक टोक के बैन के केवल एक हफ्ते बाद सभी यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। इंस्टाग्राम वीडियो अपडेट और इस अपडेट में क्या कुछ होने वाला है आज हम आपको इस आर्टिकल में संपत आने वाले हैं, साथ ही साथ आपको बताएंगे की “Instagram Reels” को कैसे इस्तेमाल करना है। सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मिलने वाली है, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

How To Use Instagram Reels in Hindi - How to Make Videos on Instagram Reels All Features Review, How to create Instagram Reels, इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाये
How to create Instagram Reels

जैसा की सबको मालूम है टिक टॉक एप्लीकेशन बैन के सभी टिक टोकर के अकाउंट और वीडियो डिलीट हो चुकी है, लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि टिप टोक वाले सभी फीचर आपको अब इंस्टाग्राम पर मिलने वाले हैं। इंस्टाग्राम ने टिक टॉक जैसे बिल्कुल सिमिलर फीचर निकाले है। अगर आपने टिक टोक पर अच्छी खासी फेम हासिल की थी, तो आप “Instagram Reels” पर भी ये सब कर सकते है अगर आपके पास ऐसा टैलेंट है।

Instagram Reels Video Maker Feature: TikTok को टक्कर देगा Instagram Reels

टिक टॉक के बैन होने की तकरीबन 1 हफ्ते बाद इंस्टाग्राम पर Reels के ऑप्शन को रोल आउट कर दिया गया था। काफी लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स का इस्तेमाल किया है और उन्हें काफ़ीअच्छी इंगेजमेंट मिल रही है, जोकि यूजर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। अगर अभी तक आपके इंस्टाग्राम में Reels का ऑप्शन नहीं आया है और उसे कैसे आपको लाना है ? कैसे वीडियो बनानी है? कैसे वीडियो को शेयर करना है ? इन सभी सवालों के जवाब नीचे आपको मिलने वाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Instagram Reels Video Maker Feature: TikTok को टक्कर देगा Instagram Reels

“Instagram Reels” पर Video कैसे बनाये ? और कैसे इस्तेमाल करे ?

1. अगर अभी तक आपके इंस्टाग्राम reels का ऑप्शन नहीं आया, तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट करना होगा। “Instagram Reels” का ऑप्शन आपको एंड्रॉयड और आईएफओएस दोनों में मिलने वाला है।

2. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करना है, उसके बाद सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में कैमरे ( 📷 ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद नीचे आपको “Reels” लिखा हुआ दिखाई दिए जाएगा।

3. अगर आप अपनी Reels Video में म्यूजिक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहला ऑप्शन (🎵) म्यूजिक का है, इस पर क्लिक करके आप अपनी मनपसंद अनुसार कोई भी म्यूजिक अपनी वीडियो में लगा सकते हैं।

4. अगर आप अपनी Reels Video की स्पीड को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो आपको दूसरा ऑप्शन स्पीड (Speed) ( ⏯️ ) का मिलने वाला है जिस पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो की स्पीड को बेहद आसान तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं।

5. Instagram Reels Video में तीसरा ऑप्शन आपको इफेक्ट्स (Effects) (🙂 )का मिलने वाला है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक इफ़ेक्ट मिलने वाले हैं जो आपकी वीडियो को बेहद खास और इफेक्टिव बनाने वाले है। जैसे-जैसे आप उन सभी इफेक्ट्स को इस्तेमाल करेंगे तो आप खुद ब खुद सीख जाएंगे।

6. Instagram Reels में आपको चौथा ऑप्शन टाइमर (Timer) ( ⏱️ ) का मिलने वाला है, जिस प्रकार टाइमर लगाकर वीडियो बना सकते थे उसी प्रकार अब आप इंस्टाग्राम में भी टाइमर लगाकर वीडियो बना सकेंगे।

कुल मिलाकर देखा जाए तो Instagram Reels में शुरुआती दौर में काफी अच्छी फीचर दिए गए है और पूरी संभावना है कि आने वाले समय में इंस्टाग्राम रील्स में हमे काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे और जो टिक टॉक ऑडियंस को अपनी और आकर्षित करेगा। दोस्तों हम आपसे जानना चाहेंगे कि क्या आप टिकटोक की जगह Instagram Reels को स्माल करना पसंद करेंगे ? और आपकी इसके प्रति क्या करना है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। गैजेट्स और लेटेस्ट एप्लीकेशन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here