हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं, सोशल मीडिया पर बिक रहे नकली iPhone के बारे में, साथ ही आपको पता है क्या कि कैसे आप नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं ?, एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन और प्रोडक्ट्स को विश्व भर में काफी पसंद किया जाता है, एप्पल कंपनी का कोई भी लेटेस्ट स्मार्टफोन आता है, तो उसे खरीदने के लिए लोगों में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है। इन दिनों सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर iPhone सहित एप्प्ल के कई नकली प्रोडक्ट्स बेचे (Sell) जा रहे हैं, और यह फ्रॉड सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से चल रहा है, एप्पल कंपनी ने इस तरह के Scam से सतर्क रहने के लिए कहा है, यही नहीं बल्कि एप्पल कंपनी ने इस तरह के काले धंधे पर रोक लगाने के लिए एक टीम का गठन भी किया है।
Apple का लोगो थोड़ा कटा हुआ क्यों है – Why Apple logo is a little cut-off in Hindi
Apple कंपनी लेगी अब एक्शन | How To Identify Fake Apple Products in Hindi
एप्पल कंपनी ने इस काले धंधे को रोकने के लिए जिस टीम का गठन किया है, वह कंपनी के नकली प्रोडकट्स बेचने वाले वेंडर्स के खिलाफ एक्शन लेगी। अंग्रेजी मीडिया के मुताबिक Apple कंपनी नकली एक्सेसरीज के खिलाफ अभियान चलाएगी। एप्पल कंपनी का कहना है कि यह नकली प्रोडक्ट यूजर्स की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है, इस प्रकार के नकली प्रोडक्ट का इस्तेमाल मार्केट में नहीं होना चाहिए। कंपनी अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है मार्केट से इन नकली प्रोडक्ट को हटाने के लिए, जिसके लिए एप्पल कंपनी के एक्सपोर्ट्स टीम विश्व भर की कानून निर्माताओं, मर्चेट, सोशल मीडिया कंपनी और ई-कॉमर्स साइट के साथ मिलकर काम कर रही है।
पिछले साल मार्केट से कितनी नकली एप्पल स्मार्टफोन को हटाया गया ?
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल एप्पल कंपनी ने मार्केट से तकरीबन 1 बिलीयन से अधिक एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केट से हटाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी लंबे समय से नकली आईफोन और नकली एप्पल प्रोडक्ट्स को बेचा जा रहा है।
कैसे आप नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं ?
अगर आप एप्पल कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसकी असली और नकली पहचान करने के लिए, आप सबसे पहले एप्पल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। यहां पर अपने प्रोडक्ट का हार्डवेयर सीरियल नंबर डालें। यहां आपको पता चल जाएगा कि आपने जो प्रोडक्ट खरीदा है वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप सीरियल नंबर की भी पहचान कर सकते हैं, आपके एप्प्ल प्रोडक्ट का सीरियल नंबर जानने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर जनरल पर क्लिक करें। इसके बाद अबाउट में जाएं वहां आपको सीरियल नंबर मिल जाएगा।
Apple iPhone 12 Series Review in Hindi: सीरीज ऑक्टूबर में इस दिन होगी लॉन्च !
IMEI नंबर से भी कर सकते हैं पहचान
एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट की पहचान करने के लिए एक और तरीका है, ईएमआई नंबर से भी आप एप्पल के असली और नकली प्रोडक्ट की पहचान कर सकते हैं। IMEI नंबर पता करने के लिए अपने फोन से *#06# डॉयल करें। इसके बाद आपके सामने आपके स्मार्टफोन का ईएमआई नंबर सामने आ जाएगा, इसके अलावा आप iphoneox की वेबसाइट पर जाकर भी फोन की डिटेल हासिल कर सकते हैं। मार्केट में नकली स्मार्टफोन बेचने का काला धंधा बड़े जोरों शोरों से चल रहा है, लोग कुछ पैसे बचाने के लिए किसी से भी ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीद लेते हैं, जो कि नकली होता है। इसलिए आपको सतर्कता भरतना बहुत जरूरी है। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Apple Launch Online Store in India: एप्पल ऑनलाइन स्टोर यूजर्स को मिलेगा फायदा