Home टेक WhatsApp Trick in Hindi – व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑप्शन कैसे छुपाएं

WhatsApp Trick in Hindi – व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑप्शन कैसे छुपाएं

WhatsApp Tips and Trick in Hindi: आज कल सभी लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे है। पहले ज़माने में हम सन्देश भेजने के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल किया करते थे । लेकिन आजकल मार्किट में इंस्टाग्रम, व्हाट्सप्प और फेसबुक जैसे काफी सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिसके माध्यम से हम घर बैठे लोगो तक अपनी मन की बात पहुंचा सकते है। हम बात कर रहे है व्हाट्सप्प एप्लीकेशन के बारे में जिसके बारे में आज काफी सरे लोग जानते है। आज यह एप्लीकेशन हर किसी के फ़ोन में देखने को मिल जाएगी। आज हम आपको व्हाट्सप्प के एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में शायद कुछ लोग जानते भी होंग। लेकिन अगर आप नहीं जानते है तो आप एक दम सही जगह पर आये है।

Whatsapp Tips & Tricks: ऐसे देख सकते है अपनी Girlfriend की Chat, कितनी देर और क्या करते हैं बातें

WhatsApp Tips and Trick in Hindi अगर आप चाहते हैं कि आप मैसेज भी पढ़ लें और आपके फ्रैंड के पास ब्लू टिक भी न जाए तो एक ट्रिक के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो ट्रिक
WhatsApp Trick in Hindi – व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑप्शन कैसे छुपाएं

व्हाट्सप्प में काफी सरे ऐसे ट्रिक होते है जिनके बारे में हम नहीं जानते है। अक्सर हम व्हाट्सप्प पर आये हुए मैसेज पढ़ना चाहते है लेकिन हम यह नहीं चाहते के सैंडर के व्हाट्सप्प पर ब्लू टिक बनकर आये। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसकी मदद से आप मैसेज पड़ लेंगे और इसके बारे में सेन्डर को कुछ पता भी नहीं चलेग। आइये जानते है क्या है यह ट्रिक।

इस व्हाट्सप्प ट्रिक को जरूर फॉलो करे जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। अगर आपके व्हाट्सप्प पर मैसेज आये तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड पर सेट कर दीजिये। इसके बाद व्हाट्सप्प ओपन करके मैसेज को पढ़ लीजिये। इसके बाद फ्लाइट मोड को डिसएबल कर दीजिये। इतना करने के बाद व्हाट्सप्प को फ़ोन के मल्टीटास्किंग से भी हटा दीजिये। बस इतना करने के बाद आप मैसेज पढ़ भी लेंगे और सेन्डर को इसके बारे में कुछ पता भी नहीं चलेगा। अगर आपने भी हमारे बताये गए स्टेप पढ़ लिए है तो यह एक अच्छी बात है। क्योकि यह एक ऐसा सीक्रेट है जिसके बारे में बहुत ही कम व्हाट्सप्प यूज़र्स को जानकारी है। इससे पहले भी हम व्हाट्सप्प से जुड़े काफी सरे आर्टिकल लेकर आ चुके है जिसे आप सर्च बार में सर्च करके पढ़ सकते है। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इसके अलावा हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़कर भी शेयर करे। जय हिन्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here