नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं अपने घर के बहार फ्री में चार्जिंग स्टेशन लगा कर किस तरह आप पैसा कमा सकते है ? जैसा की आप सभी को मालूम है आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक कार का है, यही कारण है की अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्राथमिकता दी जा रहे हैं। यही कारण है की इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बनाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी eBikeGo देशभर में अपना चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क तैयार कर रही है, जिसके लिए कंपनी ने एक नया तरीका निकाला है, जिसे सभी को फायदा होने वाला है। बता दे की कंपनी ने फैसला लिया है कि आम लोगों को उनके दुकान या मकान के बाहर मुफ्त में चार्जिंग स्टेशन लगाकर लोगो को एक्स्ट्रा इनकम करने का मौका देगी, तो चलिए विस्तार में जानते है।
How To Generate Income by Setting Up An EV Charging Station in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें की eBikeGo कंपनी ने अपने eBikeGo Charge को पोर्टेबल बनाया है, जिसे बेहद आसानी से दीवार पर कहीं भी लगाया जा सकता है। बता दे की eBikeGo कंपनी के ये चार्जिंग स्टेशन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड हैं और वाई-फाई (Wi-Fi) से 24 घंटे कनेक्ट रहने वाले चार्जिंग स्टेशन है।
हर एक आधे किलोमीटर पर लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन !
eBikeGo कंपनी ने फैसला लिया है कि वह पूरे भारत में 1 लाख से अधिक चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करेंगे। यही कारण है कि कंपनी फ्री में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, होस्टल या किराने की दुकानों के बाहर eBikeGo चार्जिंग स्टेशन लगा रही है। जिसे मुफ्त में लगवा कर लोग एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं, कंपनी का कहना है कि हर एक आधे किलोमीटर की दूरी पर यह चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए जाएंगे। अगर आपके घर के सामने इतनी जगह है कि 2 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं, तो आप इस स्किम का लाभ उठा सकते है।
कैसे होगी लोगों की कमाई, क्या है निवेश
कंपनी का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी दुकान या अपने घर के बहार इस चार्जिंग स्टेशन को लगाता है, तो उससे होने वाली कमाई का एक भाग उन्हें मिलने वाला है। इन चार्जिंग स्टेशन को लगवाने के लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना है, न ही आपको किसी प्रकार का बिजली खर्च देना है।
eBikeGo चार्जिंग स्टेशन की इन शहरों में मिलेगी सुविधा
eBikeGo कंपनी ने मुंबई में यह चार्जिंग स्टेशन लगाना शुरू कर दिए हैं, और कंपनी आने वाले दिनों में मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, पुणे, नई दिल्ली, अमृतसर और हैदराबाद में इन चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल करने वाली है। अगर आप भी एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं, तो आप eBikeGo कंपनी द्वारा दी जा रही है इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।