Home टेक Honor 90 5G Smartphone Full Specification Review: रिव्यु, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी इत्यादि...

Honor 90 5G Smartphone Full Specification Review: रिव्यु, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, ऑनर ने करीब तीन साल बाद Honor 90 5G स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री की है, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु (Hindi Review) करने वाले है। जानेगे की स्मार्टफोन की कीमत क्या है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, रैम, स्टोरेज इत्यादि के बारे में जानने वाले है।

Top 4 Best Battery Smartphone With 6000mah Review: 4 बेहतरीन बड़ी बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor 90 5G Smartphone Full Specification Review in Hindi | Full specification, price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor etc.

Honor 90 5G Smartphone Full Specification Review

ऑनर ब्रांड ने भारत में Honor 90 5G स्मार्टफोन के दो वेरियंट को लॉन्च किया है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 37,999 रुपये का है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 39,999 रुपये का है। यह फोन डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Honor 90 5G Price in Bharat

आपकी जानकारी के लिए बता दे की फ़ोन की पहली सेल 18 सितंबर 2023 को 12 बजे दोपहर से शुरू हो रही है, और आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं। लॉन्च के दौरान, कंपनी 3,000 रुपये की तुरंत कैशबैक, 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 5,000 रुपये की लॉन्च छूट देने जा रही है। इसके बाद, 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी, और 12GB रैम वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रहेगी। कंपनी ईयरबड्स भी फ़ोन के साथ मुफ्त दे रही है।

Honor 90 5G Display

इस फ़ोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K (2664×1200 पिक्सेल) रिज़ोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, और 1600 निट्स की ब्राइटनेस है। फ़ोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 है, और यह 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। इस फ़ोन में Android 13 OS पर आधारित Magic OS 7.1 है।

Honor 90 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में तीन कैमरे हैं। इनमें से पहला है 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जिसमें हॉनर इमेज इंजन सपोर्ट है, दूसरा है 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ, और तीसरा है 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर जिसके साथ एलईडी फ्लैश यूनिट है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फ़ोन में 50-मेगापिक्सल का सेंसर है, जो डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट में है।

Honor 90 5G Battery

फोन में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी है। फोन का वजन केवल 183 ग्राम है और इसके आयाम 161.9×74.1×7.8 एमएम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here