Home टेक Honor 20E Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

Honor 20E Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

Honor 20E Smartphone Review in Hindi Price Specification Camera Features Processor: Honor कंपनी ने मार्केट में Honor 20E  स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन को पिछले साल रिलीज हुए  Honor 20 Lite स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है। आपको इस स्मार्टफोन में 4GB रैम मिलने वाली है, इसी के साथ आपको 128GB स्टोरेज मिलने वाली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 14000 से 15000 के बीच हो सकती है। कंपनी ने दो कलर में फोन को लॉन्च किया है, पहला  मिडनाइट ब्लैक और  दूसरा फैंटम ब्लू, दोनों ही कलर दिखने में बेहद सुंदर है। अभी फिलहाल Honor कंपनी ने इसे इटली की एक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में यूरोप के बाजार में कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Motorola Edge Smartphone की तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक, 22 अप्रैल को होगा फोन लॉन्च

Honor 20E Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Camera Battery Features Processor RAM Storage launch Date in India हिन्द में पढ़े पूरी जानकरी

चलिए अब  Honor 20E स्मार्टफोन के टीचर्स के बारे में जान लेते हैं, आपको बता दें कि यह फोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है।6.21 इंच की फुल एचडी + आईपीएस डिस्प्ले आपको मिलने वाले हैं, जिसके पिक्सेल 1080×2340 होंगे। यह स्मार्टफोन Octa-core Kirin 710F प्रोसेसर की साथ आपको मिलने वाला है। 4GB राम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 512 जीबी बढ़ा सकते है।

LG Style 3 Smartphone Review in Hindi प्राइस स्पेसिफिकेशन कैमरा बैटरी

आजकल के सभी फोन में बैटरी को काफी महत्व दिया जाता है, कंपनी ने स्मार्टफोन में 3400 एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतरीन करने के लिए कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कंपनी ने सेल्फी लेने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। बाकी सभी स्मार्टफोन की तरह ब्लूटूथ, वाईफाई, इत्यादि सुविधा फोन में दी गई है , टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

The World First 192MP Camera Smartphone in Hindi कब होगा फ़ोन लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here