नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Honda Shine 100 Bike के बारे में, जिसका हिंदी में रिव्यु करेंगे और जानेगे की इस बाइक की भारत में क्या कीमत होगी, कितने सीसी का इंजन मिलेगा, क्या स्पेसिफिकेशन होगे, क्या फीचर्स होंगे, कैसा लुक और डिज़ाइन होगा और भी काफी कुछ इस बाइक बारे में आज हम जानने वाले है, जिसके जानने के बाद आप खुद फैसला कर सकेंगे की हौंडा शाइन 100 बाइक को खरीदना चाहिए या फिर नहीं?
Honda Shine 100 Bike Full Specifications Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घरेलू बाजार में अपनी किफायती मोटरसाइकिल Honda Shine 100 को लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में 100cc बाइक सेग्मेंट काफी मशहूर है, और इसी संगम में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ने नई शाइन 100 को मार्किट में उतारा है। इस बाइक का सीधे तौर पर मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus से होने वाला है।
होंडा शाइन 100 बाइक एक्स-शोरूम प्राइस, फीचर्स, डिज़ाइन और इंजन इत्यादि जानकारी!
बता दे की होंडा शाइन 100 को कंपनी ने एक सिंपल कम्यूटर बाइक के ही तौर पर डिज़ाइन किया है। फ्लैट सीट होने वाली है, और ग्राफिक्स और स्टिकर फ्यूल टैंक पर जगह दी गई है। आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर मोटरसाइकिल के स्मूथ स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट करते हैं।
Features
होंडा कंपनी ने दावा किया है कि Honda Shine 100 Bike में पूरी तरह से नया 100 सीसी की क्षमता का ओबीडी 2 (OBD-2) कम्प्लायंट इंजन इंटीग्रेट किया गया है। इसका मतलब यह की यह इंजन 20 प्रतिशत तक की इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से चल सकता है। PGM-FI तकनीक का इस इंजन में इस्तेमाल की गई है। इंजन लाइटवेट होने के साथ ही काफी स्मूद है, जिसके कारण घर्षण कम होता है और स्मूथ राइड होती है। इसी के साथ कंपनी ने दावा किया है कहीं पिस्टन कूलिंग जेट फिक्शन को कम करता है जो बाइक के तापमान को नियंत्रित रखेंगा।
Honda Shine 100 Bike की सैडल ऊंचाई 786 मिमी है, ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है और व्हीलबेस 1245 मिमी है। व्हील साइज अलॉय के है। अगर आप बाइक के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते है वही आप हौंडा कंपनी के शोरूम में जाकर टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और फैसला ले सकते है आपको यह बाइक खरीदनी चाहिए या फिर नहीं ?
JioBook Laptop Review in Hindi, Price & Specifications!