Home टेक Google Safe Folder Review in Hindi – ऐसे काम करता है Safe...

Google Safe Folder Review in Hindi – ऐसे काम करता है Safe Folder – क्या है ये फाइल ऐप

Google Safe Folder Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Google Safe Folder” के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है कोरोनावायरस के चलते हैं सभी स्कूल कॉलेजेस सभी इन दिनों बंद है, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं।यही कारण है की इस लॉकडाउन में स्मार्टफोन का इस्तेमाल पहले के मुकाबले काफी अधिक बढ़ चुका है, कोरोनावायरस के समय बच्चे हो या बड़े सभी अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर गुजार रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोग एक-दूसरे से मिलने से बच रहे हैं और वीडियो कॉलिंग व मैसेज के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। लेकिन इसी बीच सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह खड़ा होता है कि अपने स्मार्टफोन में स्टोर डाटा को कैसे सुरक्षित रखें ? इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए गूगल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए ‘Safe Folder’ लॉन्च किया है, इसमें आपको 4 अंकों का सिक्योरिटी पासवर्ड मिलने वाला है जिसकी सहायता से आप अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे।

Google Pixel 4a स्मार्टफोन हुआ Launch Date स्पेसिफ़िकेशन और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी

ऐसे काम करता है Safe Folder, क्या है ये फाइल ऐप, अब आपका डाटा होगा ज्यादा सुरक्षित, Google Safe Folder, Safe Folder App, Google Files App, Data Security, Tech Hindi News
Google Safe Folder Review in Hindi

Google ने फाइल्स ऐप में ‘Safe Folder’ को लॉन्च किया है। इस गूगल के फोल्डर में आप महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स, इमेज, वीडियो और ऑडियो  इत्यादि को सुरक्षित रह सकते हैं, फोल्डर को खोलने के लिए आपको 4 अंकों का पासवर्ड डालना होगा। गूगल के इस फोल्डर में सभी चीजे पूरी तरह से सुरक्षित रहने वाली है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है।

ऐसे काम करता है Safe Folder

Google Safe Folder एक सुरक्षित, 4-डिजिट का पिन-एनक्रिप्टेड फोल्डर है, जो आपके स्मार्टफोन में वीडियो फोटो ऑडियो इत्यादि सभी फाइल को दूसरों द्वारा ओपन करने या एक्सेस करने से बचाता है, बगैर आपकी मर्जी के इन फोल्डर को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं हो सकता जब तक आप अपना 4 डिजिट का पासवर्ड आप उन्हें नहीं बता देते। जब आप फाइल ऐप से दूर होते हैं तो फोल्डर लॉक हो जाता है।

Google Pixel 4a Smartphone Review in Hindi स्मार्टफोन लॉन्च डेट में क्यों हो रही थी देरी ?

क्या है ये फाइल ऐप

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Google ने 2017 में भारत, नाइजीरिया और ब्राजील जैसे देशों में रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए फाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया था, जो रोजमर्रा की जिंदगी में आपके अधिक काम होता है। इस एप्लीकेशन की विश्व भर में अभी तक 150 मिलियन से अधिक यूजर्स मौजूदा है। अगर आप भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इसे इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Google Pixel 4a Price & Specification Review in Hindi: सभी जानकारी हिंदी में पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here