Home टेक Best Android Mobile Apps & Games Of The Year 2020 List: Google...

Best Android Mobile Apps & Games Of The Year 2020 List: Google ने वर्ष 2020 की सूची में सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉइड मोबाइल ऐप्स और गेम्स की शुचि जारी की

जय हिंद दोस्तों, विश्व की सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन कंपनी गूगल ने प्ले-स्टोर पर मौजूद साल 2020 के बेस्ट मोबाइल  एप्लीकेशन और गेम की सूची अधिकारी तौर पर जारी कर दी है। गूगल द्वारा जारी की गई इस सूची में उन एप्लीकेशन और गेम का नाम शामिल किया गया है जिनका इस साल गूगल प्ले स्टोर पर शानदार प्रदर्शन रहा है। जाहिरा की अब तक आप यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हो गए होंगे की इस साल के प्रसिद्ध एप्लीकेशन हमें कौन-कौन से मोबाइल एप्लीकेशन शामिल है, तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं।

FAUG Games Pre Registration Starts: Google Play Store पर हुई FAU-G गेम लिस्ट, कैसे करे रजिस्ट्रेशन !

Google Released Best Android Mobile Apps & Games Of The Year 2020 List in Hindi | Google ने वर्ष 2020 की सूची में सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉइड मोबाइल ऐप्स और गेम्स की जारी की सूची
Google Released Best Android Mobile Apps & Games Of The Year 2020 List in Hindi

इन मोबाइल ऐप को मिला बेस्ट मोबाइल ऐप और बेस्ट गेम का अवार्ड 

गूगल द्वारा जारी की गई लिस्ट में सबसे पहले नाम “Sleep stories for calm sleep – Meditate with Wysa” एप्लीकेशन का है, इस एप्लीकेशन को गूगल ने अपनी बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन सूची में शामिल किया है, और वही गूगल ने 2020 के बेस्ट गेम सूची में “Legends of Runeterra” गेम पहला साथ दिया है। वहीं, दूसरी तरफ Microsoft Office को बेस्ट च्वाइस ऐप का खिताब दिया गया है।

Google Pixel 5 Smartphone Review in Hindi – डिजाइन और कीमत ऑनलाइन हुई लीक

फन कैटेगरी में मिली इस मोबाइल ऐप को अवार्ड

वैसे तो गूगल ने कई सूची अधिकारी तौर पर जारी की है, इसमें से एक बेस्ट फन कैटेगरी शमिल है इस सूची में सबसे पहला स्थान “Pratilipi” को दिया गया है। इस एप्लीकेशन खासियत यह है कि इस ऐप में आप किताबें पढ़और सुन सकते है। और इसका एप्लीकेशन में आपको कुल 12 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। अब तक इस एप्लीकेशन को तकरीबन एक करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना अधिक पॉपुलर है। नीचे कई आने कैटेगरी की सूची दी गई है जिसे आप देख सकते हैं, इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

अब Google Duo की सहायता से अपने TV पर कर सकेंगे Video Calling

बेस्ट Essentials कैटेगरी में इन मोबाइल ऐप को मिला अवार्ड

  • Koo
  • Microsoft Office
  • The Pattern
  • Zoom Cloud Meeting

बेस्ट कंपीटिटिव गेम कैटेगरी इन ऐप को मिला अवार्ड

  • Bullet Echo
  • KartRider Rush+
  • Legends of Runeterra
  • Rumble Hockey
  • Top War: Battle Game

बेस्ट हिडेन गेम्स कैटेगरी में इन ऐप को मिला खिताब

  • Chef Buddy
  • Finshots
  • Flyx
  • goDutch
  • Meditate with Wysa

पर्सनल ग्रोथ कैटेगरी में इन ऐप को मिला अवार्ड

  • apna
  • Bolkar
  • Mindhouse
  • MyStore
  • Writco

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here