Home टेक Google Photos Storage Paid Plan Review in Hindi – जाने सभी प्लान्स...

Google Photos Storage Paid Plan Review in Hindi – जाने सभी प्लान्स की कीमत और फीचर्स के बारे में !

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले गूगल फोटो में मिलने वाली अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज के बारे में, अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज सुविधा अब आपको नहीं मिलने वाली, गूगल के इस फैसले से काफी यूजर हताश हुए हैं, खास तौर पर वह लोग जिन्हे फोटोग्राफी का काफी शोक है, और वह अपनी फ़ोन के Google Photos पर स्टोर करना पसंद करते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल ही गूगल ने इसका ऐलान कर दिया था की अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज अगले साल से नहीं मिलेगी। लेकिन अब आपको क्या करना है ? कैसे आप गूगल फोटोस के स्टोरेज को बड़ा सकते है और अपनी सभी तस्वीरों को सहज कर रख सकते है ? यही आज हम जानने वाले है।

Google Map Update in Hindi & रूट सर्च में होगी आसानी, कम खर्च होगा फ्यूल जाने कैसे ?

Google Photos Storage Paid Plan Review in Hindi | Google Photos Storage Paid Plans, Google Photos 100GB, 200GB & 2TB Storage Plans Details in Hindi, जाने गूगल फोटोज प्लान्स की कीमत और फीचर्स के बारे में !

Google Photos Storage Paid Plan Review in Hindi

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल ने 1 जून 2021 यानी आज से नई स्टोरेज पॉलिसी लागू कर दी है। हर एक गूगल अकाउंट से साथ मिलने वाली 15GB फ्री स्टोरेज आपको मिलेगी, लेकिन इसके बाद आपको गूगल स्टोरेज खरीदनी होगी। फ्री स्टोरेज सुविधा पर रोक लगाने पर कहते है की वह अपनी इस सर्विस को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं, इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

अगर आप चाहते हो कि आपके द्वारा क्लिक की गई फोटो और वीडियो हमेसा आपके पास रहे, लेकिन आपकी गूगल फोटोज की स्टोरेज फूल हो चुकी है, तो आप Google Photos  का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। तो चलिए जानते है की कैसे आप Google Photos का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते है और आपको किस प्लान में कितनी स्टोरेज मिलने वाली है।

How to Create and Share 3D Photos in Hindi: Google के नए फीचर की शाहयता से बनाए 3D फोटो !

Google Photos 100GB Storage Plan

गूगल फोटो का यह 100 GB स्टोरेज प्लान 130 रुपये प्रति महीने मिलता है, इस पालन को आप एक साल के लिए भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको गूगल को 1300 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्लान में आपको  100 जीबी स्टोरेज, एक्स्ट्रा मेंबर बेनिफिट्स, फैमिली मेंबर्स को ऐड करने और Google Experts जैसे फीचर्स मिलने वाले है।

Google Photos 200GB Storage Plan

गूगल फोटो ने आपको 2GB स्टोरेज प्लान खरीदने के लिए ₹210 महीना देना पड़ेगा, अगर आप पूरे 1 साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं तो आपको एक साल के लिए 2100 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में आपको 200 जीबी स्टोरेज के साथ-साथ एक्स्ट्रा मेंबर बेनिफिट्स, फैमिली मेंबर्स को ऐड करने का ऑप्शन और Google Experts जैसे फीचर्स मिलते है।

Google Photos 2TB Storage Plan

2 टीबी स्टोरेज प्लन खरीदने के लिए आपको प्रति महीना ₹650 का भुगतान करना होगा, और एक साल के पालन के लिए आपको 6500 रुपये चुकाने होंगे। यह पालन खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा मेंबर बेनिफिट्स, फैमिली मेंबर्स को ऐड करने का ऑप्शन और गूगल ऐक्सपर्ट फीचर्स मिलते है।

जैसी आपकी जरूरत है उसी के आधार पर आप Google Photos Storage Plan  खरीद सकते है, इसके आल्वा अगर आप फ्री स्टोरेज को ही इस्तेमाल करना चाहते है तो आप फालतू फोटोज और वीडियोस को डिलीट कर सकते है और सही तरह से गूगल फोटोज स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे सात बेन रहे।

Google Safe Folder Review in Hindi  ऐसे काम करता है Safe Folder & क्या है ये फाइल ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here