Home टेक Google Camera Go New Filter Features: इस फ़ोन में होगा यह अप्लीकेशन

Google Camera Go New Filter Features: इस फ़ोन में होगा यह अप्लीकेशन

Google Camera Go App: गूगल अपनी एंड्राइड गो स्मार्टफोन के लिए Camera Go एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया है। इस एप्लीकेशन को सबसे पहले आप हाल ही में लॉन्च हुए फोन Nokia 1.3  स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके बाद जल्द ही गूगल अपने Android Go ओएस स्मार्टफोन में लांच कर देगा। इस एप्लीकेशन की खासियत की बात करे तो इस एप्लीकेशन में आपको पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर की सुविधा मिलने वाली है। एप्लीकेशन की सहायता से आप बेहतरीन तस्वीर खींच सकते है, और आपको यह एप्लीकेशन एक नया अनुभव देने वाला है। आगे हम आपको इस एप्लीकेशन के बारे अधिक जानकारी देंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े ⇒Live News: Air India का विमान Rome में फंसे भारतीयों को वापस लायेगा

Google Camera Go App, Camera Go App, Nokia 1,3, Nokia 1,3 Price, Android Go, Computers and Technology, Google Camera Go New Application Filter Features कैमरा जो

कंपनी ने Camera Go एप्लीकेशन को लांच करते हुए, बताया कि इस एप्लीकेशन को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो अभी भी स्मार्टफोन से दूर है या फिर अभी पहली बार स्मार्टफोन कस्टमर करने वाले हैं। यही कारण है की इस एप्लीकेशन का इंटरफेयर काफी सिंपल रखा गया है, जिससे पहली बार स्मार्टफोन चलाने वाले को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस एप्लीकेशन को कुल 28 देशों में लांच किया जाएगा। सबसे पहले इस एप्लीकेशन को Nokia 1.3  स्मार्टफोन में डाला जायेगा।

इसे भी पढ़े ⇒Corona 100m App Coronavirus Alert Live Status & वेबसाइट लॉन्च जाने पूरी जानकारी

Camera Go एप्लीकेशन में फिलटर के साथ-साथ पोट्रेट फोटो क्लिक करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दे की Nokia 1.3 स्मार्टफोन को आप अप्रैल में खरीद सकते है। भारत में स्मार्ट फोन की कीमत 7,600 रुपये  होने वाली है। फोन में 1GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा उपलब्ध है। टेक्नोलॉजी की लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

इसे भी पढ़े ⇒Realme Narzo 10 & Narzo 10A Specification Price इस कीमत पर भारत में बिकेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here