जय हिंद दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जीमेल की लेटेस्ट अपडेट के बारे में। Google की सर्विस Gmail के लिए नए नियम जारी किये गए है, अगर आप गूगल द्वारा दिए गए नियमों का पालन नहीं करते तो आप जीमेल की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जीमेल द्वारा लागू किए गए नए नियमों को 25 जनवरी तक स्वीकार करना अनिवार्य था। अगर आप का भी ध्यान इस डेडलाइन पर नहीं गया, तो दोस्तों आपका भी जीमेल अकाउंट बंद हो सकता है। इसी तरह की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन वायरल हो रही खबरों में कुछ सच्चाई और कुछ झूठ भी है। जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google की तरफ से Gmail के लिए नए नियम कानून जारी किए है, जिन्हें एक्सेप्ट करना अनिवार्य है। लेकिन अगर आप नए नियमों को सभी कार नहीं करते, तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा। केवल जीमेल द्वारा दी गई कुछ सर्विस का आप लाभ नहीं उठा महंगे जैसे कि स्मार्ट कंपोज, असिसटेंट रिमाइंडर और ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टरिंग। साथ ही साथ आपको बता दें कि इन नियमों को केवल अभी फिलहाल यूनाइटेड किंगडम में लागू किया गया है, इसलिए भारतीय यूजर्स को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। अफवाह पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। किसी प्रकार की लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ बने रहे हमारे साथ बने रहे हैं।
जीमेल के कौन-कौन से फीचर्स पर लगा है प्रतिबंध ?
ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टरिंग फीचर- इसमें Gmail आपके Inbox के मैसेज को तीन कैटेगरी Primary, Social और Promotion में डिवाइड कर देता है।
असिसटेंट रिमाइंडर – जीमेल का यह फीचर आपको अपने बिल अदा करने की डेट तारीख को याद दिलाने में सहायता करता है।
स्मार्ट कंपोज – जीमेल का यह फीचर आपकी ईमेल को कंपोज के दौरान स्पेलिंग करेक्ट करने और टाइपिंग में सुझाव देता है।