नमस्कार दोस्तों, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी (Gionee) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिओनी (Gionee)कंपनी का यह फ़ोन Gionee P50 Pro नाम से लॉन्च किया गया है. फोन का लुक देखने में आईफोन (iPhone) जैसा लगता है। आपको बता दें यह कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है। फोन की बात की जाए तो जिओनी पी 50 प्रो की उपभोक्ता अनुकूल रखी गई है। आइए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को साथ ही फोन के कीमत की भी बात की जाएगी।
Gionee P50 Pro Smartphone Review in Hindi
मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिओनी कंपनी का एयरफोन जिओनी पी 50 प्रो (Gionee P50 Pro) नाम से बाजार में उपलब्ध हो गया है। इस फोन को आईफोन जैसा लुक दिया गया है। इस फोन में आपको आईफोन (iPhone) और Huawei P50 Proदोनों फोन के डिजाइन का एक कंबाइन रूप मिलता है। हालांकि फोन में फीचर्स उसने अच्छे देखने को नहीं मिलते हैं। आइए जानते हैं जिओनी P50 प्रो (Gionee P50 Pro) की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
Gionee P50 Pro Smartphone Specifications and Features
Gionee P50 Pro चीन के बाजारों में खरीदारों के लिए उपलब्ध हो गया है। Gionee P50 Pro के फीचर्स की बात करें तो फोन आपको एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रूप में मिलता है। फोन की स्क्रीन आपको 6.5 इंच की फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ मिलता है। फोन में आपको डुएल कैमरा सेटअप दे दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको फ्रंट कैमरा 5 एमपी का मिलता है कोमा वहीं इसके सैनी कैमरे की बात की जाए तो 13 एमपी का दिया गया है। फोन के बैक में दो कैमरा राउंड शेप्ड कैमरे के रूप में दिया गया है जोकि एक आईफोन (iPhone) जैसा लुक देता है।
Gionee P50 Pro Processor and Battery Backup
फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन में यूनिसॉफ्ट 310 दिया गया है। इसके साथ ही फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी सुविधा भी मिलती है। Gionee P50 Pro के बैटरी की बात की जाए तो इसमें कोई फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर की बात अभी तक सामने नहीं आई है इसके अलावा की फोन की बैटरी 3,900 mAh की है।
Gionee P50 Pro price and Availability
फोन के कीमत की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में रिलीज किया गया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले Gionee P50 Pro की कीमतत 659 यूरो (लगभग 7693 रुपये) रखी गई है। वही बात दूसरे वेरिएंट के की जाए तो जिसमें आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले Gionee P50 Pro की कीमत 739 यूरो (लगभग 8626 रुपये) है। फोन के सबसे टॉप वैरियंट की बात की जाए तो इसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 759 यूरो (लगभग 8,880 रुपये) है।