Home टेक Full Specification ‘Realme C33’ 2023 Edition Smartphone Review, भारत में कीमत, कैमरा,...

Full Specification ‘Realme C33’ 2023 Edition Smartphone Review, भारत में कीमत, कैमरा, बैटरी, रैम, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी एक नया स्मार्टफोन लेकर आई है, जिसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं आपको बता दे की इस लेख में आज हम Realme C33 2023 एडिशन स्मार्टफोन का हिंदी में रिव्यु (Review) करने करने वाले है, जानेगे की इस फ़ोन की कीमत क्या है? फूल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, रैम, स्टोरेज इत्यादि जानकारी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर Realme C33 2023 एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

Galaxy Z Fold 5 Smartphone कब लॉच होगा? क्या मिलेगा 108MP कैमरा क्या होगी कीमत और फीचर्स?

Full Specification 'Realme C33' 2023 Edition Smartphone Review | Realme C33 Phone Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Full Specification ‘Realme C33’ 2023 Edition Smartphone Review

Realme C33 2023 एडिशन स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसमें आपको दो अलग-अलग वैरीअंट मिलने वाले हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत  9,999 रुपये है और 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदने में रुचि रखते हैं तो इसे आप रियलमी स्टोर से खरीद सकते है। इसमें आपको तीन अलग कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं, जिसमे एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड में उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE 3 Smartphone Full Review, कीमत, लॉन्च डेट, फीचर्स, रैम, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Ram, Storage & Price in India

वही पिछले साल लॉन्च हुए Realme C33 की कीमत भारत में 8,999 थी जिसमे आपको 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिली थी, वही इसी के दूसरे मॉडल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये थी। Realme C33 2023 एडिशन स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिल जाता है।

Realme C33 2023 Edition Display & Prosseser

Realme C33 2023 एडिशन स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिल जाती है,  जिसमें 120 हर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट और 88.7 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर यूनीएसओसी टी612 चिपसेट और एक इंटिग्रेटेड माली जी57 जीपीयू  इंटीग्रेट किया गया है। Realme C33 2023 में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है।

Realme C33 Smartphone Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, जो  AI सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Realme C33 2023 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो डिस्प्ले के टॉप सेंटर में एक वाटरड्रॉप नॉच में स्थित है।

Battery & Featurs

बैटरी बैकअप के लिए Realme C33 2023 स्मार्टफोन में 5000mh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसे आप माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से चार्ज कर सकेंगे। फोन की इंटरनल स्टोरेज हो आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तोर पर आपको 4G, 2.4GHz WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass और Galileo जैसे फीचर्स मिल जाते है। नए फोन का डाइमेंसन 164.2×75.7×8.4 एमएम है और इसका वजन 187 ग्राम है। कमेंट करके जरूर बताएं आप इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले हैं कि नहीं?

Nothing Phone 2 Smartphone Full Specification Review, लॉन्च डेट, फीचर्स, रैम, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here