हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं FAUG (Fearless and United Guards) गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन के बारे में। FAUG एप डेवलपर्स बैंग्लोर बेस्ड n-Core गेम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गुरूपूरव पर्व के शुभ अवसर पर गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन का ऐलान किया है। अब यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और इस तरह वो FAUG गेम को खेलने वाले पहले प्लेयर्स में शामिल हो जाएंगे। अभी फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जा रही है, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है जिसमें बताया गया हो की FAUG गेम कब iOS यूजर के लिए आने वाली है। इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में और अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Fauji Game Memes – FAU-G Funny Memes Images – फौजी फनी मीम्स
एक्टर अक्षय कुमार ने FAUG गेम का किया था ऐलान
जैसा की आप सभी को मालूम है पिछले महीने भारत में पब्जी मोबाइल गेम पर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके तुरंत बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अभी कुमार ने FAUG गेम की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया था। हालांकि बीच में कई खबरें सामने आई थी, जिसमे बोला जा रहा था कि इस दिन लांच होगी, कई तारीखों का खुलासा किया जा रहा था लेकिन सभी खबरें झूठी निकली। Studio की तरफ से FAUG गेम्स को नवंबर के महीने में लॉन्च करने का फैसला लिया था, तभी से गेम का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है।
Fauji Game Download kaise kare ? Akshay kumar की FAU-G गेम कैसे डाउनलोड करे ?
On the auspicious occasion of Gurupurab, we are starting the pre-registrations of FAU-G: Fearless And United Guards.
Pre-register and be the first to play the game. #FAUG #BeFearless
Pre-registration link: https://t.co/4TXd1F7g7J@VishalGondal @akshaykumar #happygurupurab
— nCORE Games (@nCore_games) November 30, 2020
आखिरकार n-Core कंपनी ने फौजी गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। अब उम्मीद जताई जा रही है की जल्दी फौजी गेम को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया जाएगा। प्री-रजिस्ट्रेशन के डिस्क्रिप्शन पर देखें तो आपको गेम्स के कुछ ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे। जो गेम की थीम को दिखता है।
FAUG Game के लिए कैसे करें प्री रजिस्ट्रेशन
गूगल प्ले स्टोर पर आपको जाना है, वहां पर आपको सर्च बॉक्स में FAUG Game लिखना है, और आपके सामने फौजी गेम आ जाएगी।
जहां आपको FauG के लिए प्री रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर टैप करने गेम्स का प्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
Fauji Game Download kaise kare ? Akshay kumar की FAU-G गेम कैसे डाउनलोड करे ?