हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं FAU-G गेम की लॉन्चिंग डेट के बारे में, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दे की FAU-G: (Fearless and United Guards) गेम को कल यानि गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) के मोके पर लॉन्च किया जा रहा है। FAU-G गेम को PUBG का भारतीय (देशी) वर्शन माना जा रहा है। बता दे इस गेम को भारत की बैंग्लोर बेस्ड nCore कंपनी ने त्यार किया है। फौजी गेम एंड्राइड 8 से लेकर एंडॉयड लेटेस्ट वर्जन में चलने वाली है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है जो android-8 पर आधारित है तो आप उसमे भी इस गेम का लुफ्त उठा सकते है।
FAUG Game May Launch in India End Of Dec 2020: FAU-G भारत में इसी महीने हो सकता है लॉन्च
अगर आपके पास इससे पुराण ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप गेम नहीं खेल सकते। अभी फिलहाल FAU-G गेम iOS बेस्ड iPhone और iPads में उपलब्ध नहीं कराई गई है। अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे मुहैया कराया गया है। आगे हम आपको इस गेम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बनाने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Fauji Game Memes – FAU-G Funny Memes Images – फौजी फनी मीम्स
40 लाख से ज्यादा हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन
भारत सरकार ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारत में कई चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर ने 4 महीने पहले FAU-G गेम का ऐलान किया था। इसके बाद से गेम काफी चर्चाओं में है। इसका प्री-रजिस्ट्रेशन पिछले साल नवंबर में शुरू किया गया था। जैसे ही प्री रजिस्ट्रेशन की घोषणा की गई, केवल 24 घंटों तकरीबन 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया जो की बहुत बड़ा आकड़ा है, और अब तक 40 लाख से अधिक लोग प्री रजिस्ट्रेशन कर चुके है। इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि भारतीय यूजर्स फौजी गेम को लेकर कितना उत्साहित है।
FAUG Game के लिए कैसे करें प्री रजिस्ट्रेशन
गूगल प्ले स्टोर पर आपको जाना है, वहां पर आपको सर्च बॉक्स में FAUG Game लिखना है, और आपके सामने फौजी गेम आ जाएगी।
जहां आपको FauG के लिए प्री रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर टैप करने गेम्स का प्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
FAUG Games Pre Registration Starts: Google Play Store पर हुई FAU-G गेम लिस्ट, कैसे करे रजिस्ट्रेशन !