Home टेक Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Full Specification Review, फीचर्स, स्पोर्ट्स मोड, बैटरी, कलर्स,कीमत...

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Full Specification Review, फीचर्स, स्पोर्ट्स मोड, बैटरी, कलर्स,कीमत इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Fastrack Limitless FS1 स्मार्ट वॉच के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फास्टट्रैक कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर लिमिटलेस एफएस1 (Limitless FS1) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दे की इसमें आपको तेज और सबसे एडवांस्ड एटीएस चिपसेट मिलने वाला है, जो सिंगल सिंक बीटी कॉलिंग सपोर्ट प्रदान करता है।जानकारी के मुताबिक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर 11 अप्रैल 2023 को मात्र ₹1995  स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीद सकेंगे।

Noise ColorFit Icon 3 Smartwatch Full Specification Review, प्राइस, बैटरी, डिस्प्ले, फीचर्स, कलर्स इत्यादि जानकारी!

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch 2023 Full Specification Review | Fastrack Limitless FS1 Price in India, Features, Battery, Mode, Battery, Colours Options More Details in Hindi

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Fastrack की वॉच लिमिटलेस FS1, 1.95 इंच होराइजन कर्व डिस्प्ले के साथ आती है, जो ब्रांड का अब तक का सबसे बड़े डिस्प्ले में शामिल है। यही नहीं कंपनी ने अपनी इस स्मार्ट वॉच में हेल्थ और फिटनेस एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए इनबिल्ट वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर एलेक्सा को इंटीग्रेट किया है।

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Features

बता दे की फास्ट्रैक कंपनी ने लिमिटलेस सीरीज के लॉन्च के साथ स्मार्टवॉच बाजार में कदम रखा है। कंपनी के इस लिमिटेड एडिशन में कुल 5 स्मार्टवॉच होने वाली है, और FS1 नए और बड़े 1.95 इंच डिस्प्ले के साथ इसका पहला उत्पाद होगा। स्मार्टफोन को फोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट दिया गया है।

Make In India Gaming Smartwatch Review in Hindi | गिजमोर ने गिजफिट अल्ट्रा भारत लॉन्च कर दिया है, जानिए फीचर्स और कीमत

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Battery

सीरीज में पहली, लिमिटलेस एफएस1 स्मार्टवॉच, अगली पीढ़ी के एटीएस चिपसेट के साथ आती है, जो निर्बाध कनेक्टिविटी और लाइटनिंग परफॉर्मेंस प्रदान करती है। स्मार्टवॉच में एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी दिया गया हैं, जिसमें कंटीन्युअस स्ट्रेस मॉनिटर, ​​​​ऑटो स्लीप ट्रैकिंग और 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग शामिल है।

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Colors

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड  मिल जाते है, जिसमें रनिंग, स्प्रिटिंग और वॉकिंग इत्यादि शामिल है। इस स्मार्टवॉच में आपको हमेशा अपडेट मिलने वाले है, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 10 दिन का बैटरी बैकअप दिया गया है। कलर ऑप्शन भी इसमें आपका मिलने वाले जिसमें ब्लैक, ब्लू और पिंक  शामिल है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme Watch 3 Pro Review in Hindi | इस दिन भारत में लॉन्च हो रही एक और सस्ती Smartwatch, शानदार फीचर्स से लैस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here