नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी सस्ता और लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स ढूंढ रहे है, तो आज की जानकारी आपके लिए होने वाली है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा के फैशन एक्सेसरीज ब्रांड Fastrack ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Fastrack FPods Series TWS को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल को लॉन्च किया गया है, जिसमे FZ100, FX100 और FS100 शामिल है। तीनों ईयरबड्स लगभग एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है। तो चलिए जानते है कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम, डिजाइन, साउंड क्वालिटी इत्यादि जानकारी!
Fastrack FPods Series TWS Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Fastrack FZ100, FX100, और FS100 में एक स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन मिलता है।ये ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी यह पसीने और पानी से खराब नहीं होने वाले। यही नहीं इसमें आपको स्टेप काउंटर फीचर भी मिलता है, जिसकी सहायता से आप अपने स्टेप गिन सकेंगे और भी कई काम कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े: BoAt Nirvana 525ANC Neckband Review: कीमत, बैटरी मेकअप, साउंड क्वालिटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि जानकारी।
FZ100, FX100, and FS100 Specifications
साउंड क्वालिटी की बात करें तो फास्टट्रैक FZ100 और FX100 क्रिस्प ऑडियो क्वालिटी के लिए 13 एमएम डीप बास ड्राइवर्स इंटीग्रेट किया गया है। वही FS100 में 10 एमएम ड्राइवर दिया गया है। तीनों मॉडल में ही कॉलिंग के दौरान क्लियर क्रिस्टल साउंड क्वालिटी मिलती है, साथ ही इसमें आपको एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का भी सपोर्ट मिल जाता है। इसमें में एक 40ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड भी है।
Price & Battery
टाटा कंपनी ने दावा किया है किफास्टट्रैक FS100 और FX100 में चार्जिंग केस के साथ कुल 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ जबकि Fz100 को चार्जिंग केस के साथ कुल 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग के लिए आपको इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 इसमें दिया गया है। एक ही समय पर आप दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो फास्टट्रैक FPods सीरीज ईयरबड्स की कीमत 995 रुपये है। इसमें आपको केवल एक कलर खरीदने को मिलने वाला है जो कि ब्लैक कलर है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।