Home टेक How To Lock Smartphone in Hindi: फॉलो करें ये कमाल की ट्रिक,...

How To Lock Smartphone in Hindi: फॉलो करें ये कमाल की ट्रिक, जानें कैसे काम करता है ये खास ऐप

How To Use Screen Lock and Screen Pinning Feature: हेलो दोस्तों स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जो चीज आज हम आपको बताने वाले हैं, वह कभी ना कभी एक बार आपके साथ जरूर घटित हुई होगी। अक्सर आपने देखा होगा आपका कोई दोस्त या फिर आपके परिवार का कोई सदस्य आपके फ़ोन में ताखा झांकी करते हैं, समस्या तो तब खड़ी होती है तब आपके स्मार्ट फोन में लॉक नहीं होता, उसके बाद वह आपके फोन में कुछ भी चेक कर सकते हैं। काफी बार ऐसा भी होता है कि आपकी निजी तस्वीरों को चुरा लेते हैं। जिसके बाद ब्लैकमेलिंग भी की जाती है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में लोक होना जरूरी है। समस्या से बचने के लिए अपने फोन में लॉक लगा सकते हैं जिसके बाद आपके फोन के अनलॉक होने पर भी कोई बिना मर्जी के उसमें कुछ भी ओपन नहीं कर पाएंगा। फोन को लॉक करने के लिए यह खाश फीचर आपको अपने एंड्राइड फोन में ही मिलने वाला है, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए कुछ स्पेट्स को फॉलो करना होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Xiaomi Mi 10 Ultra Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन्स कैमरा बैटरी और फीचर्

How To Use Screen Lock and Screen Pinning Feature, क्या है इस फीचर की खासियत, जानें कैसे काम करता है ये खास ऐप, Phone Lock Screen, Screen Lock, Screen Pinning, Smartphone Security
How To Lock Smartphone in Hindi: फॉलो करें ये कमाल की ट्रिक, जानें कैसे काम करता है ये खास ऐप

एंड्राइड फोन में मौजूद है ये खास फीचर

आपके एंडॉयड स्मार्टफोन में Pin the Screen या Screen Pinning नाम से एक फीचर दिया गया होगा। इस फीचर की सहायता से आपके स्मार्टफोन को कोई भी अनलॉक नहीं कर सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह फीचर एंड्राइड 5.0 और उसके बाद के सभी वर्जन में उपलब्ध है।

Redmi Note 9 Smartphone के नए कलर वेरिएंट की कीमत स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स

क्या है इस फीचर की खासियत

Pin the Screen या Screen Pinning इन दोनों फीचर का मुख्य काम यही है की इसमें आप किसी भी ऐप को लॉक या पिन कर सकते हैं, इस पिक्चर को ऑन करने के बाद बगैर आपकी मर्जी के उस आप्लिकेशन या फिर फाइल को आपकी इजाजत के बिना नहीं खोल सकेगा। इस फीचर के इस्तेमाल करने के बाद आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को बेझिझक अपना फोन दे सकते है, अब आपको अपने डाटा लीक होने से डरने को कोई आवश्यकता नहीं है।

जानें कैसे काम करता है ये खास ऐप

यह फीचर आजकल के सभी एंड्रॉयड फोन में मौजूद है, आपके एंड्राइड फ़ोन में इसका नाम Pin the Screen या Screen Pinning हो सकता है। इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन को सेटिंग में जाना होगा।

फोन की सेटिंग्स में Security & Lock Screen का  ऑप्शन मिलेगा। उसपर आपको क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको इस ऑप्शन में जाने के बाद यहां प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प देखने को मिलेंगे, वही आपको Screen Pinning का ऑप्शन देखने मिल जायेगा।

Screen Pinning का ऑप्शन पर टैप करें और इसे On कर दें।

अब आपने स्मर्टफ़ोने में जिस आप्लिकेशन को हाईड या लोक करना चाहते है उसका चयन करे और फिर बंद कर दें।

इसके बाद आपको Recent Apps के ऑप्शन जाना है, व्हा पर जा कर ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं। लॉन्ग प्रेस के बाद Pin के ऑप्शन सिलेक्ट करें।

इसके बाद आपके फोन Pin किए गए ऐप के अलावा कोई अन्य ओपन नहीं होगा।

आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है, इसके अलावा अगर आप इसी प्रकार की टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

POCO M2 Pro Smartphone Review in Hindi & Flipkart फ्लैश सेल में इस फ़ोन को सस्ते और डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here