Home टेक Durga Puja 2022: Facebook और Instagram ने लॉन्च किए नए फीचर्स, जानें...

Durga Puja 2022: Facebook और Instagram ने लॉन्च किए नए फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम के लेटेस्ट अपडेट के बारे में, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भारतीय यूजर्स के लिए वर्चुअली दुर्गा पूजा में हिस्सा लेने का एक नया तरीका निकाला है। दोनों प्लेटफार्म पर इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। अब आप इस नवरात्रि मां दुर्गा पूजा को वर्चुअली सेलिब्रेट कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है और जानते हैं की इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ? सभी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2022 | Durga Puja Wishes in Bengali

On the occasion of Durga Puja, Facebook and Instagram have introduced some special features for the convenience of the people. Using which you can make Durga Puja special and memorable. Durga Puja can be enjoyed virtually with these features.

जानें कैसे करें इस्तेमाल ?

फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए नवरात्रों का Pujaparikrama नाम का एआर इफेक्ट पेश किया गया है और इसका उपयोग करके यूजर्स पूजा और पंडाल का वर्चुअल तरीके से फील कर सकते हें।

इसके अलावा Durga Pujo नाम का एक अन्य एआर इफेक्ट भी लॉन्च किया गया है, इस इफ़ेक्ट की खास बात यह है की आपे एक कैजुअल टिल्ट से ही मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर सकेंगे।आप स्टोरी बना कर स्टोरी पर शेयर कर सकते है और टाइमलाइन पर भी शेयर कर सकते है।

Facebook और Instagram ने दुर्गा पूजा के लिए एआर इफेक्ट के साथ-साथ GIFs को भी पेश किया है। Instagram यूजर ‘Pujo’ वर्ड को सर्च करके अपनी Instagram स्टोरीज और रील्स को खास बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here