Donald Trump “The Beast” Car: जैसे कि सभी को मालूम है की अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। बता देगी डोनाल्ड ट्रंप की यह भारत में पहली यात्रा होने वाली है। ट्रंप गुजरात में उतरेंगे, वहां से सबसे पहले ट्रम्प मोटेरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन के लिए पहुँचेगे। सड़क के रस्ते ट्रंप कार से स्टेडियम पहुंचेंगे। कार उनकी खुद की होने वाली है। बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति। यह उनकी आधिकारिक सवारी है हमेशा वह अपनी पर्स्नल कार का इस्तेमाल करते है। जिस भी देश में ट्रंप यात्रा के लिए जाते है वह अपनी इस कार को साथ ले कर जाते है। अब आप उत्सुक हो रहे होंगे की आख़िरकार इस कार का नाम क्या है ? तो आपको बता दे की कार का नाम The Beast है।
द बीस्ट कार को पहली बार 24 सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। 2018 से अभी तक उनके साथ यह कार मौजूद है। इस कार में आंगिणत सुविधा है। इस कार में वह सभी सुविधा है जिसके लोग पाने के सपने देखते है। डोनाल्ड ट्रंप अभी भारत में नहीं पहुंचे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी कार भरतपुर चुकी है। आज हम आपको बताने वाले हैं की डोनाल्ड ट्रंप की इस कार में क्या कुछ खासियत है ? जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Trump To Attend Daytona 500, Plans To Take Lap In Presidential Limo ‘The Beast’ https://t.co/eRo3k3doZr pic.twitter.com/2v7urIfUEW
— The Daily Wire (@realDailyWire) February 15, 2020
मॉडल: लिमज़िन
कंपनी: कैडिलैक, जनरल मोटर्स
कीमत: तकरीबन 10.7 करोड़ रुपये
The Beast Car (द बीस्ट कार) कुछ ख़ूबियां
द बीस्ट कार की दीवारें लगभग 8 इंच मोटी हैं, जिसे खास तोर मिलिट्री ग्रेड आर्मर से बनाया गया है। बताय जाता है की बोइंग 757 जेट पलने के कैबिन का गेट जितना भारी होता है, उतने ही भारी हैं इसके गेट।
खिड़कीके शीशे में कुल 5 परते होती है, जो कांच और पॉलीकार्बोनेट की बनी होती है। खिड़कीके आर-पार कोई गोली नहीं जा सकती है, जिसे बुलेट-प्रूफ कहा जाता है।
ट्रंप की सीट पर एक सैटेलाइट फोन लगा होता है, जो सीधे स्टेलाइट से जुड़ा होता है।जिसे वह उपराष्ट्रपति और अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से बात कर सकते है।
ये कार हथियारों से भी लैस है। अत्याधुनिक शॉटगन्स, आंसू गैस के गोले, ये सब रखे होते हैं कार में। आगे की ओर हेडलाइट के नीचे की तरफ टीयर गैस ग्रेनेड लॉन्चर भी होता है।
कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून भी हमेशा सुरक्षित रखा रहता है। इमरजेंसी के लिए कार के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था है।
अगर कहीं कोई केमिकल अटैक होता है और इस कार के दरवाज़े बंद हैं, तो हमले का असर नहीं होगा अंदर बैठे लोगों पर।
A couple of weeks ago the communist Dems tried to impeach President Trump…and today he’s taking a few laps around the #Daytona500 Track in The Beast.😎
We can’t stop winning! https://t.co/SKRlLNYH3k
— Wayne Dupree 🎙🎥 (@WayneDupreeShow) February 16, 2020
इस कार में केवल ड्राइवर की खिड़की खुल सकती है, वो भी बस तीन इंच। इसके टायर भी पंक्चर नहीं हो सकते। न ही इस पर बम हमले का कोई असर होगा।
ट्रंप की इस ‘The Beast’ में आगे की ओर कैमरे लगे होते हैं, जो कि रात के अंधेरे में भी साफ-साफ देख सकते हैं।
इसमें स्टील की रिम लगी हैं। ताकि अगर किसी वजह से टायर को नुकसान भी हो जाए, तब भी कार बचकर निकल सके।
इसे चलाने वाले ड्राइवर को ख़ुद US सीक्रेट सर्विस ट्रेनिंग देती है। बेहद मुश्किल हालात में भी गाड़ी चला सकता है वो। हमले की स्थिति में भी गाड़ी को बचाकर ले जाने के लिए उसका ख़ास प्रशिक्षण होता है।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी लगी, कमेंट करके जरूर बातए। ऐसी प्रकार की खबरे और दिलचस्प जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।