Home टेक Dell New Gaming Laptop Full Specification Review, डेल कंपनी ने लांच किए...

Dell New Gaming Laptop Full Specification Review, डेल कंपनी ने लांच किए दो नए गेमिंग लैपटॉप, जाने फीचर्स, प्रोसेसर, GPU इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले डेल कंपनी के नए गेमिंग लैपटॉप (Dell New Gaming Laptop) के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में Dell ने अभी हाल ही में दो लैपटॉप, Alienware M18 और Alienware X16 लॉन्च किया है, और इसके कुछ ही दिन बाद अब डेल कंपनी ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में दो नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिए है, जो की Alienware सीरीज का हिस्सा है। तो चलिए इन लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी इत्यादि जानकारी जानते है।

Infinix INBook Y1 Plus Neo Laptop Full Specification Review, कीमत, बैटरी, फीचर्स, डिस्पले, प्रोसेसर, रैम इत्यादि जानकारी!

Dell New Gaming Laptop Full Specification Review in Hindi, Alienware M16 & Alienware X14 R2 Battery Life, Processor Speed Performance, Storage, RAM, Screen Size, Graphic Card, Ports, Connectivity, Price Range & Value for Money?

Dell New Gaming Laptop Full Specification Review

जैसे कि हमने आपको पहले बताया डेल कंपनी में Alienware M16 और Alienware X14 लैपटॉप हिंदू राष्ट्र (भारत) में लॉन्च कर दिया है, जिन्हे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।  कंपनी द्वारा लांच किए गए दोनों मॉडल एक गेमिंग लैपटॉप है, दोनों मॉडल में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर करने वाले हैं।  इन दोनों ही गेमिंग लैपटॉप की कीमत क्रमश: 1,84,990 रुपये और 2,06,990 रुपये है।

UP Free Laptop Scheme: 10वीं या 12वीं पास करने पर यूपी सरकार देती है फ्री लैपटॉप, कैसे करे Apply ?

Alienware M16 Gaming Laptop

डेल कंपनी के इन दोनों गेमिंग लैपटॉप में आपको लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और Nvidia Geforce RTX 40-सीरीज जीपीयू मिलने वाला है। Alienware M16 लैपटॉप में आपको 16 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है जो 16:10 रेश्यो के साथ आता है, इसमें आपको तीन अलग-अलग डिस्पले क्वालिटी मिल जाती है 165Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz रिफ्रेश रेट। तीनों लैपटॉप डायनामिक डिस्प्ले स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसी के साथ इसमें आपको एनवीडिया जी-सिंक, एएमडी फ्रीसिंक सपोर्ट, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिल जाता है। Alienware M16 गेमिंग लैपटॉप में आपको 13th जनरेशन इंटेल कोर i9 13900HX CPUs मिलता है। NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU और 9TB तक का स्टोरेज  इसमें दी गई है।

Dell New Gaming Laptop Full Specification Review in Hindi, Alienware M16 & Alienware X14 R2 Battery Life, Processor Speed Performance, Storage, RAM, Screen Size, Graphic Card, Ports, Connectivity, Price Range & Value for Money?

Alienware X14 R2 Gaming Laptop

Alienware X14 R2 गेमिंग लैपटॉप में आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है।QHD+ पैनल, जिसमें 2560×1600 pixels का रेजोल्यूशन दिया गया है। 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको  NVIDIA GeForce RTXTM 4060 GPU  मिल जाता है, 32GB तक की LP-DDR5 रैम और 4TB तक की स्टोरेज  इसमें दी गई है। आपको यह दोनों डेल कंपनी के गेमिंग लैपटॉप कैसे लगे ? कमेंट करके बताएं। टेक न्यूज़ और लैपटॉप रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

HP Pavilion Aero 13 Laptop Full Specification Review, कीमत,फीचर्स, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here