Home टेक BoAt Nirvana 525ANC Neckband Review: कीमत, बैटरी मेकअप, साउंड क्वालिटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी...

BoAt Nirvana 525ANC Neckband Review: कीमत, बैटरी मेकअप, साउंड क्वालिटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दे की देसी ब्रांड बोट ने अपने नए नेकबैंड ईयरफोन के तौर पर boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड को  मार्केट में लॉन्च कर दिया मार्किट में लॉच कर दिया है। तो चलिए जानते है इन नेकबैंड की कीमत, बैटरी बैकअप, साउंड क्वालिटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि जानकारी।

इसे भी पढ़े: VingaJoy CL-40 Neckband Earphones Review in Hindi कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर और भी बहुत कुछ !

boAt Nirvana 525ANC Neckband Review: Price, Battery Backup, Music Playtime, Charging Time, Sound Quality, Bluetooth Connectivity & Version, Frequency More Details in Hindi

boAt Nirvana 525ANC Neckband Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड की सबसे  बड़ी खासियत इसका डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट है। बोट कंपनी ने दावा किया है कि यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आना वाला  विश्व का पहला नेकबैंड है। इस बोट हियरेबल ऐप फीचर का इस्तेमाल कर डॉल्बी मूवी और डॉल्बी नैचुलर मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। इससे यूजर्स को अपने फोन पर मीडिया देखते समय सराउंड साउंड का एक अनुभव मिलेगा।

इसे भी पढ़े: Xiaomi Redmi K50i Smartphone Review: बेहतरीन डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है, जाने कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी!

boAt Nirvana 525ANC Neckband Review: Price, Battery Backup, Music Playtime, Charging Time, Sound Quality, Bluetooth Connectivity & Version, Frequency More Details in Hindi

Audio & Sound Quality

boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड के दूसरे खास फीचर की करे तो इसमें आपको Mimi द्वारा पावर्ड बोट एडॉप्टिव EQ फीचर मिल जाता है, इस फीचर की सहायता से यूजर अपने ऑडियो सुनने के एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज कर सकेंगे। इसके अलावा नेकबैंड में आपको 42dB तक का हाईब्रिड एएनसी सपोर्ट मिलता है। एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन को इनेबल और डिसेबल करने के लिए नेकबैंड में एक डेडिकेटेड एएनसी बटन दिया गया है। इसमें क्वाड-माइक्रोफोन, दो फीड-फॉरवर्ड और दो फीड-बैक माइक भी हैं, जो आपके आसपास के शोर को कम करने वाला है।

boAt Nirvana 525ANC Neckband Review: Price, Battery Backup, Music Playtime, Charging Time, Sound Quality, Bluetooth Connectivity & Version, Frequency More Details in Hindi

Bluetooth Connectivity

निर्वाणा 525ANC नेकबैंड में 11mm हाई-फिडेलिटी ड्राइवर्स दिया गया है। इसमें डुअल पेयरिंग के साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी भी है। इसकी सहायता से आप एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है और यही आसानी से आप दूसरे डिवाइस के बीच स्विच कर सकेंगे। यह बहुत उपयोगी होता है जब आप अपने लैपटॉप पर गाने सुनते हों लेकिन आपके स्मार्टफोन पर कॉल आ जाए। इसके अलावा, यह नेकबैंड IPX5 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पसीने और पानी से सुरक्षित बनाती है।

इसे भी पढ़े: Nothing Ear 1 Wireless Earphone Review in Hindi & ट्रांसपेरेंट डिजाइन वायरलेस ईयरफोन को खरीदना चाहेंगे ?

boAt Nirvana 525ANC Neckband Review: Price, Battery Backup, Music Playtime, Charging Time, Sound Quality, Bluetooth Connectivity & Version, Frequency More Details in Hindi

Price & Availability

अगर आप इन नेकबैंड को खरीदना छाते है, तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड को खरीद सकते है, जहां इनकी कीमत 2,499 रुपये है। नहीं इन्हे आप आने वाले दिनों में e-commerce वेबसाइट अमेजन के माध्यम से भी खरीद सकेंगे, हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारी जानकारी सामने नई आई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो ऑफिशल वेबसाइट पर नेकबैंड को स्पेस ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर्स में लिस्ट किया गया है।

Battery Backup

चलिए अब बात कर लेते है सबसे अहम चीज के बारे में जो की बैटरी बैकअप, boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड में आपको 180mAh की बैटरी मिलती है। बोट कंपनी ने दावा किया है कि इन नेकबैंड को फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, वही फुल चार्ज होने में इसे 40 मिनट का समय लगता है। चार्जिंग के लिए इसमें  USB-C पोर्ट दिया गया है, साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फास्ट चार्जिंग के तहत मात्र 10 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। आप इस नेकबैंड को खरीदने वाले या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here