नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं boAt Airdopes Max ईयरबड्स के बारे में, जी हां दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दे कि boAt कंपनी ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में अपना 100 घंटे तक चलना वाला TWS इयरफोन लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी नई स्मार्टफोन के साथ साथ boAt Airdopes Max ईयरबड्स को भी लॉन्च करने वाली है। लंबी बैटरी लाइफ और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ यह आपको मिलने वाले है, तो चलिए जानते है इसकी कीमत क्या हो सकती है ?
boAt Airdopes Max Earbuds Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की boAt Airdopes Max में आपको म और एंगल्ड ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन मिलता है। ऐसा लग रहा है कि इसमें आपको मैट फिनिश मिल सकती है। IPX5 स्पलैश और स्वेट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको टच कंट्रोल मिलता है, ईयरबड्स पर टैप करके अलग-अलग काम कर सकते हैं।
boAt Airdopes Max Features & Specifications
boAt Airdopes Max ईयरबड्स में सॉन्ग क्वालिटी को बेहतर करने के लिए क्वाड माइक और ENx तकनीक को इंटीग्रेटेड किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें boAt का सिग्नेचर साउंड मिलेगा। इयरफोन 50ms के लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं। ऑडियो डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, यही नहीं इसमें आपकी सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट भी मिल जाता है।
boAt Airdopes Max Price and Battery
boAt Airdopes Max ईयरबड्स के केस में आपको 650mAh की बैटरी मिलती है, साथ ही ईयरबड में 35mAh बैटरी मिलती है। बोट कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 100 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है, और इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कीमत की बात करें तो यह आपको 1,199 रुपये की कीमत पर खरीदने को मिल जाता है, जिसमे आपको कार्बन ब्लैक, बोल्ड ब्लू और आइवरी व्हाइट कलर मिलते है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy Buds Live Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी ईयरबड्स लाइव के