हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में रिव्यु करने वाले है Blaupunkt BTW Air वायरलेस इयरफोन के बारे में। आपको बता दे की Blaupunkt BTW Air वायरलेस इयरफोन को आज यानि 3 नवंबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन वायरलेस इयरफोन में सिरी और गूगल असिस्टेंट की सुविधा आपको मिलती है। इसके अलावा इन वायरलेस इयरफोन का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है। सिंगल चार्ज कितने घंटे का बैटरी बैकअप आपको मिलने वाला है और इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Blaupunkt BTW Air वायरलेस इयरफोन की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blaupunkt BTW Air वायरलेस इयरफोन की एक्चुअल कीमत 3,990 रुपये है, लेकिन आप वायरलेस इयरफोन को e-commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल (Diwali Sale 2020) में ₹1000 के डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इन एयर बर्ड्स का सीधे-सीधे मुकाबला Redmi Earbuds S और Realme Buds Q से होने वाला है। अब यह देखना होगा की क्या Blaupunkt BTW Air भारती मार्केट में अपनी जगह बना पाएंगे? साथ ही आप कमेंट करके बात सकते है की आप उन्हें खरीदने वाले है ?
Blaupunkt BTW Air की स्पेसिफिकेशन
Blaupunkt BTW Air की स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन वायरलेस इयरफोन में टच कंट्रोल का सपोर्ट आपकोप मिलता है। एंड्रॉयड यूजर्स और IOS दोनों के लिए यह है, इसमें एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें ब्लूटूथ 5 मिलता है। सबसे महत्वपूर्ण बैटरी बैकअप जो कि सिंगल चार्ज पर आपको 4 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। यह इयरफोन वॉटर प्रूफ है। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट गैजेट्स के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।