Home टेक Best Android Virus-Free Application – Google के यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन को...

Best Android Virus-Free Application – Google के यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन को वायरस से बचाएंगे ?

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए गूगल का एक नया फीचर लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन को वायरस और मैलवेयर से बचा सकते हैं। यह एक प्राइवेट प्रोटेक्शन फीचर है जिसके माध्यम से आप अपने डिवाइस या फिर स्मार्टफोन को आसानी से किसी भी वायरस से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। चलिए यह जानकारी क्या है जल्दी से इसके बारे में जान लेते हैं। मात्र एक अपडेट से आप चिंता मुक्त हो सकते हैं। इस फीचर का नाम है गूगल का ऑटो-रीसेटिंग फीचर। चलिए जानते हैं कि यह फीचर काम कैसे करता है।

Best Android Virus-Free Application - Will this Google application protect your phone from viruses? | Google का यह झक्कास फीचर आपके Android स्मार्टफोन्स को रखेगा Virus-Free, ऐसे करें इसे इस्तेमाल

Best Google application protect your phone from virus?

बताना चाहते हैं कि एंड्राइड 11 अपडेट के साथ गूगल एक खास ऑटो-रीसेटिंग पर्मिशन्स का फीचर लेकर आया है। मान लीजिए कि आपने लंबे समय से किसी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल नही किया है। ऐसे में गूगल की नई सर्विस उसके स्टोरेज, माइक, कैमरा और दूसरे सेन्सिटिव फीचर्स का एक्सेस अपने आप बंद कर देती है। ऐसा करने से यह फायदा होता है कि जो एप्पलीकेशन बैकग्राउंड में बेकार में आपका इंटरनेट डेटा खर्च करती रहती है। इस समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है। ऐसा करने से आपका फ़ोन भी सुरक्षित हो जाएगा। गूगल ने यह फीचर एंड्राइड 6 और उसके आगे वाले यूजर के लिए पेश किया है।

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इन एप्पलीकेशन को पुराने स्मार्टफोन से भी डेटा लेने का मौका नही मिल पाए। गूगल का ऐसा कहना है कि इस फीचर के माध्यम से वह करोड़ों स्मार्टफोन को सुरक्षित कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बोला जा रहा है कि गूगल एंड्रॉयड 6 और एंड्रॉयड 10 के वर्जन्स के लिए दिसंबर तक इस फीचर को अपडेट कर सकता है। गूगल प्ले पर यह सुविधा अपने आप उपलब्ध हो जाएगी। इस सुविधा को डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी।

आज आपको गूगल के नए अपडेट के बारे में जानकारी दी गई है। हो सकता है कि आपके पास भी कोई महँगा स्मार्टफोन हो और आपको भी आये दिन वायरस का सामना करना पड़ता हो। लेकिन अब गूगल जो है अपना नया ऑटो-रीसेटिंग फीचरलेकर आया है जिसके माध्यम से आप आसानी से वायरस और मैलवेयर से झुटकारा पा सकते हैं। आपको नया अपडेट अच्छा लगा है तो आज ही जानकारी को साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here