Apple MacBook Pro 2020 Review in Hindi: Apple कंपनी ने अपने MacBook Pro लैपटॉप को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी द्वारा अपडेट किए जाने के बाद इसे मार्केट में 13 इंच की स्क्रीन के साथ लांच किया गया है, एप्पल कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक MacBook Pro 2020 को 10वीं जेनरेशन के प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा गया है, साथ ही साथ आपको 16GB रैम आपको इस लैपटॉप में मिलने वाली है। इस मॉडल में आपको पिछले मॉडल से 80 फीसद तक ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। लैपटॉप में क्वाड कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। लैपटॉप को ईश्वर खास बनाने वाला है यह इसका नया पिक्चर है, जिसमें एप्पल कंपनी ने मैजिक की-बोर्ड फीचर दिया है। आगे हम आपको macBook Pro 2020 लैपटॉप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।
MacBook Pro 2020 लैपटॉप आपको टच बार, टच आईडी, स्टीरियो स्पीकर्स और ऑल डे बैटरी लाइफ जैसी सुविधा के साथ मिलने वाला है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लैपटॉप की कीमत $1,299 (लगभग 91,000 रुपये) और एजुकेशन के लिए $1,199 (लगभग 84,000 रुपये) होने वाली है। इस लैपटॉप में आपको 13 इंच की रेटिना डिस्प्ले मिलने वाली है, 16GB/32GB RAM के साथ आपको स्टोरेज में कई ऑप्शन दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार है 256GB/512GB/1TB/4TB.
इसके अलावा बता दे कि एप्पल कंपनी द्वारा मैकबुक प्रो 2020 लैपटॉप के डिजाइन में कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किया गया। मैजिक कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया और 6K डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो Pro डिस्प्ले XDR फीचर को सपोर्ट करता है। जैसा की आप सभी को मालूम है की एप्पल कंपनी अपने सभी डिवाइसों को की सिक्योरिटी पर खास ध्यान देती है इसलिए लैपटॉप में भी बिल्ट-इन Apple T2 सिक्युरिटी चिप का इस्तेमाल किया गया है। जो पहले के मुकाबले बहुत सिक्योर है। टेक न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।