Home टेक Apple iPhone 12 Series Review in Hindi: सीरीज ऑक्टूबर में इस दिन...

Apple iPhone 12 Series Review in Hindi: सीरीज ऑक्टूबर में इस दिन होगी लॉन्च !

हेलो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है Apple की अपकमिंग iPhone 12 के बारे में, एप्पल कंपनी अपनी अपकमिंग Apple iPhone 12 सीरीज़ को जल्द ही लांच कर सकती है, इसी खबरों के चलते एप्पल की यह सीरीज़ चर्चा का विषय बन गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट से जुड़ी कई खबरे सामने आ रही है, जो सबसे बड़ी खबर सामने निकल आ रही है, जिसमे बताया जा रहा है की iPhone 12 सीरीज को कब लॉन्च किया जा सकता है ? लेकिन आपको बता दे की अभी तक एप्पल कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, न अभी ही कंपनी की और से कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद कई लीक्स के माध्यम से कई जानकारी सामने आ चुकी है, जिसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

Apple Launch Online Store in India: एप्पल ऑनलाइन स्टोर यूजर्स को मिलेगा फायदा

Apple iPhone 12 Smartphone Series Review in Hindi, The Series will be launched on this Day in October!, Price in India Specification Features Camera, टेक न्यूज़ और गैजेट्स और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में
Apple iPhone 12 Review in Hindi

iPhone 12 सीरीज ऑक्टूबर में इस दिन होगी लॉन्च

MacRumors की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगामी iPhone 12 सीरीज को 13 अक्टूबर को  लांच किया जा सकता है, इसके आलावा अगर इस सीरीज़ को 13 अक्टूबर को  लांच किया जाता है, तो इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएंगी। 23 अक्टूबर के बाद से यह स्मार्टफोन आपके घर तक पहुंच जाएंगे। लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी की और से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना होगा।

Oppo Watch Review in Hindi स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स, डिजाइन मामले में Apple Watch दे सकती है टककर ?

iPhone 12 सीरीज की संभावित कीमत

Apple iPhone 12 सीरीज़ में आपको 5.4 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, इसकी कीमत लगभग लगभग 649 डॉलर हो सकती है, वही दूसरे वेरियंट की बात करे तो उसमे आपको 6.1 इंच डिस्प्ले मिल सकती है, जिसकी कीमत 749 डॉलर होने वाली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के साथ-साथ iPhone 12 pro और iPhone 12 Pro Max को भी लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 12 pro स्मार्ट फोन की कीमत 999 डॉलर और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर हो सकती है।

iPhone 12 की संभावित स्पेसिफिकेशन

कई लिक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच या 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन को ए14 बायोनिक प्रोसेसर मिल सकता है, जो A13 चिपसेट के मुकाबले फ़ास्ट है, इसके आलावा अभी काफी जानकारी सामने आनी बाकि है, जिसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। टेक न्यूज़ और गैजेट्स और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Apple iPhone SE 2020 Sale in India: किस ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here