Home टेक Apple Warned About USB-C Ahead Of iPhone 15 Release: एप्पल कंपनी की...

Apple Warned About USB-C Ahead Of iPhone 15 Release: एप्पल कंपनी की चेतावनी: एंड्राइड चार्जर से आईफोन 15 चार्ज किया तो हो जाएगा भारी नुकसान

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने पिछले हफ्ते अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आईफोन की इस सीरीज के तहत चार वेरिएंट को लांच किया गया है, जिसमे iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इस सीरीज़ के बड़े बदलाव की बात करे तो इस बार कंपनी नUSB टाइप-C कनेक्टिविटी पोर्ट ेको शामिल किया है। जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐपल ने लाइटनिंग पोर्ट के बजाय इन मॉडल्स में USB टाइप-C पोर्ट कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए दिया है। लेकिन अब एप्पल कंपनी ने ऐसी चेतावनी दिए इसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे, तो चलिए विस्तार में जानते है।

ISRO GPS Part of Apple iPhone 15 News: आखिर क्या है यह NavIC सिस्टम, जिसे ऐपल ने अपने लेटेस्ट फ़ोन में इस्तेमाल किया है !

Apple Warned About USB-C Ahead Of iPhone 15 Release | Apple company warns that if the iPhone 15 is charged with an Android charger, it will get damaged | आईफोन 15 में अलग से लेना होगा चार्जर

Apple Warned About USB-C Ahead Of iPhone 15 Release

हालांकि यूजर्स इस बात को लेकर बेहद खुश है की अब वे अपने ढेरों डिवाइसेज एक ही चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे, क्योंकि अधिकतर गैजेट्स अब USB टाइप-C पोर्ट के साथ आते हैं। लेकिन एप्पल कंपनी ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि गलत USB टाइप-C केबल और चार्जिंग एडॉप्टर का इस्तेमाल iPhone 15 मॉडल्स को पूरी तरह खराब कर सकता है।  यह सुनने के बाद यूजर्स की चिंता बढ़ गई है। यानी अब तक यूजर्स सोच रहे थे वह अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के चार्जर से आईफोन 15 को चार्ज कर सकेंगे तो वह अब भूल जाएं, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है और आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है।

एप्पल कंपनी की चेतावनी: एंड्राइड चार्जर से आईफोन 15 चार्ज किया तो हो जाएगा भारी नुकसान

नए iPhone 15 मॉडल्स में तो यूनिवर्सल USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है, लेकिन पुराने चार्जर से इन्हें चार्ज नहीं कर सकते। ऐपल ने यूजर्स से कहा है कि गलत USB Type-C केबल से चार्ज करने से फ़ोन को हानि हो सकती है। इसलिए यूजर्स से सुझाव दिया गया है कि वे कंपनी के चार्जर का ही इस्तेमाल करें, जो फ़ोन के साथ नहीं दिया जाता।

अलग से लेना होगा चार्जर

ऐपल ने अपने प्रयासों में कार्बन न्यूट्रल बनने और ई-वेस्ट कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसका एक हिस्सा है कि आईफोन 15 के बॉक्स में अब चार्जिंग एडॉप्टर नहीं होता, जिससे यूजर्स को अलग से एडॉप्टर खरीदना पड़ता है। बॉक्स में एक ‘USB Type-C to USB Type-C’ केबल और डिवाइस आता है, जिससे चार्जिंग करने के लिए एडॉप्टर की आवश्यकता होती है। कमेंट करके जरूर बताएं क्या आप भी अपने एंड्रॉयड चार्जर से आईफोन 15 को चार्ज करने की सोच रहे थे? टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here