नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं AirPods Pro 2 के बारे में, जिसका हम हिंदी में रिव्यु करेंगे और जानेगे की इसकी कीमत भारत में क्या होने वाली है, क्या क्या फीचर्स इसमें आपको मिल सकते है, बैटरी बैकअप क्या होगा और भी काफी चीजों के बारे में आज हम जानने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
Apple AirPods Pro 2 Review in Hindi
टेक कंपनी एपल (Apple) ने बुधवार को ऑनलाइन इवेंट के दौरान अपने कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। जिनमें से एक सेकंड जनरेशन के एयरपॉड्स भी है। इस इवेंट का नाम फार आउट इवेंट (Far Out Event) था, इस इवेंट में AirPods Pro 2 को भी लॉच किया गया। इन एयरपॉड्स में आपको न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिल जाता है, एप्पल कंपनी ने अपने इस डिवाइस का नाम एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) रखा है। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, इसमें एडेप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड भी दिया गया है, जो कि न्वाइज कैंसिलेशन का ही हिस्सा है। दो टच बटन भी इसमें आपको मिलते है।
Apple AirPods Pro 2 Features
चलिए अब इस एयरपॉड्स के फीचर्स की बात कर लेते है, AirPods Pro 2 को Apple H2 chip के साथ मार्केट में लांच किया गया है। साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का यूज़ किया गया है, कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है। इसके अलावा पर्सनलाइज स्पैटियल ऑडियो की सुविधा भी दी गई है।बिल्ट-इन स्पीकर भी इसमें आपको मिल जाता है, इस फीचर्स का इस्तमेल कर आप यूजर्स फाइंड माय फोन की सहायता से खोजने पर ढूंढ सकेंगे। यानी अब आपको इनके खोने की भी चिंता नहीं होगी।
Apple AirPods Pro 2 Battery
एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) के बैटरी के बारे में बात कर लेते हैं, एप्पल कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप मिलने वाला है। बगैर केस की आपको इसमें 6 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, जो की काफी बेहतर है। चार्ज करने के लिए आप पॉड को मैगसेफ से भी वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकेंगे।
Apple AirPods Pro 2 Price
चलिए आप सबसे अहम मुद्दे की बात कर लेते हैं, अगर आप एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 26 हजार 900 रुपये खर्चा करना पड़ेगा।यह एयरपॉड्स आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 सितंबर 2022 को प्री-ऑर्डर के लिए बुक कर सकेंगे, जिसके बाद यह आपके पास 23 सितंबर 2022 तक पहुंच सकते हैं। कमेंट करके जरूर बताएं AirPods Pro 2 आपको कैसे लगे और आप इन्हे खरीदने वाले है या फिर नहीं ? टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।