हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Ambrane कंपनी के फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के बारे में, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी Ambrane अपने पोर्टफोलियो में एक नए डिवाइस को शामिल किया है, जो कि एक फास्ट चार्जर है। मेड इंडिया महिम के तहत लॉन्च किए गए इस डिवाइस में आपको में वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट केबल और वॉल चार्जर आदि सुविधाएं मिलने वाली है। जिसकी सहायता से यूजर्स पहले के मुकाबले अब अधिक तेज गति से अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे, साथ ही डिवाइसेज की कार्यक्षमता भी पहले से बेहतर होगी। तो चलिए जानते है इसकी कीमत भारत में क्या होने वाली है, और इसमें आपको क्या कुछ मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।
Tecno Camon 16 Smartphone Review in Hindi
Ambrane WC-38 वायरलेस चार्जर
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Ambrane कंपनी ने WC-38 वायरलेस चार्जर को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। इस वायरलेस चार्जर की क्षमता 10W है। इस को इस तरीके से डिजाइन किया गया है की यह आपके हाथो से ना फिसले। इसे आप अपने ऑफिस, घर इत्यादि स्थान पर बिना किसी परेशानी के सुविधानजक ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही इसमें आपको एलईडी इंडिकेटर भी मिलता है, जिसके सहायता से आपको फ़ोन की चार्जिंग करने लवेल पता चलता रहेगा। इसके खाश फीचर की बात करे तो इसमें आपको इनडक्टिव चार्जिंग तकनीक मिलती है, जो वोल्टेज के उतार-चढ़ाव, करंट और तापमान बढ़ने से होने वाली दिक्क्तों से बचाता है। साथ ही साथ आपको एक साल की वारंटी भी मिलती है।
Vivo V20 Pro Smartphone Review in Hindi
Ambrane 3A स्मार्ट केबल
Ambrane कंपनी ने 3A स्मार्ट केबल की कीमत 299 रुपये रखी है, साथ ही आपको 180 दिनों की वारंटी भी मिलती है।Ambrane कम्पनी का दावा है की 3A स्मार्ट केबल बाकि चार्जिंग केबल के मुकाबले अधिक तेज़ी से आपके स्मार्टफोन को तीन गुना तेजी से चार्ज करने वाला है।
Ambrane वॉल चार्जर
Ambrane कंपनी द्वारा लॉन्च की फास्ट सॉल्यूशन रेंज में वॉल चार्जर भी शामिल है, जिसकी कीमत भारत में 999 रुपये है रखी गई है, जिसमे आपको 180 दिनों की वारंटी मिलती है। कंपनी ने ACP-11 और ACP-29 नाम से दो वॉल चार्जर को पेश किया है जो कि 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं। चार्जर की सहायता से नेकबैंड, मोबाइल, स्पीकर और अन्य प्रोडक्ट से कनेक्ट को कनेक्ट कर सकते हैं। इसी प्रकार के टेक्न्यूज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Moto G 5G & Moto G9 Power Smartphone Review in Hindi