Home टेक Acer Swift Edge 16 Laptop Full Specification Review, कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज,...

Acer Swift Edge 16 Laptop Full Specification Review, कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, प्रोसेसर इत्यादि जानकरी हिंदी में !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है एसर कंपनी के लेटेस्ट लैपटॉप के बारे में, जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने Acer Swift Edge 16 लैपटॉप को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, और आज हम इसी लैपटॉप का हिंदी में रिव्यु करने वाले है और जानेगे की फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, स्टोरज, रैम, इत्यादि जानकारी।

Dell New Gaming Laptop Full Specification Review, डेल कंपनी ने लांच किए दो नए गेमिंग लैपटॉप, जाने फीचर्स, प्रोसेसर, GPU इत्यादि जानकारी!

Acer Swift Edge 16 Laptop Full Specification Review | Acer Swift Edge 16 Battery Life, Processor Speed Performance, Storage, RAM, Screen Size, Graphic Card, Ports, Connectivity, Price Range & Value for Money?

Acer Swift Edge 16 Laptop Full Specification Review

एसर कंपनी ने दावा किया है कि Acer Swift Edge 16 लैपटॉप 16 जुलाई 2023 से कुछ चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दे जाएगा। उत्तरी अमेरिका में इस लैपटॉप की कीमत $1,299.99 (लगभग 1,07,300 रुपये) होने वाली है, और EMEA (यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका) क्षेत्र में इसकी कीमत EUR 1,199 (लगभग 99,000 रुपये) होने वाली है। अभी फिलहाल एक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा जो कि ब्लैक कलर है।

Infinix INBook Y1 Plus Neo Laptop Full Specification Review, कीमत, बैटरी, फीचर्स, डिस्पले, प्रोसेसर, रैम इत्यादि जानकारी!

Acer Swift Edge 16 Laptop Performance & RAM

Acer Swift Edge 16 लैपटॉप में आपको 16-इंच 3.2K (3200×2000 पिक्सेल) OLED पैनल है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको AMD Ryzen 7040 सीरीज प्रोसेसर मिल जाता है। 32gb रैम और 2tb इंटरनल स्टोरेज इसकी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देता है। डिवाइस प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 के साथ आता है।

Acer Swift Edge 16 Laptop Web Camera

Acer Swift Edge 16 लैपटॉप में आपको न्यूमेरिक पैड के साथ फुल साइज कीबोर्ड देखने को मिलने वाला है। वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन मीटिंग के लिए इसमें आपको 1440p QHD वेब कैमरा मिल जाता है, जिसमे आपको ऑटोमैटिक फ्रेमिंग, गेज़ करेक्शन और एडवांस्ड बैकग्राउंड ब्लर है।

Acer Swift Edge 16 Laptop Featurs

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल यूएसबी 4 टाइप-सी पीडी 65डब्ल्यू पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर मिल जाता है। इसमें वजन की बात करें तो 1.23 किलोग्राम होने वाला है, और मोटाई 12.95mm होगी। आपको यह लैपटॉप पसंद आया है या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्ट गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

HP Pavilion Aero 13 Laptop Full Specification Review, कीमत,फीचर्स, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here