Home टेक आरोग्य सेतु एप्प क्या है? आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड और इस्तिमाल कैसे...

आरोग्य सेतु एप्प क्या है? आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड और इस्तिमाल कैसे करे?

Aarogya Setu Review in Hindi: भारत सरकार ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कुछ दिनों पहले एंड्रॉइड और आईओएस पर Aarogya Setu एप्लीकेशन लांच किया था। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Aarogya Setu एप्लीकेशन कोरोनावायरस यानी कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप है। एप्लीकेशन कोविड-19 को ट्रैक करने के लिए आपके फोन के ब्लूटूथ और जीपीएस का इस्तेमाल करता है। इस एप्लीकेशन को लांच करने के 3 दिन बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन ट्रेंडिंग पर आ चुका है। गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया है। यह एप्लीकेशन उन लोगों का पता लगाने में मदद करता है, जो व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है या फिर उनमें कोरोनावायरस की कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं। आगे हम आपको Aarogya Setu एप्लीकेशन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Aarogya Setu Review in Hindi What is Aarogya Setu App? How to Download and Use Arogya Setu Application | How many languages is the Arogya Setu App available?

Google Play Store पर Aarogya Setu ऐप के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। NITI Aayog में फ्रंटियर टेक्नॉलॉजीज़ के प्रोग्राम डायरेक्टर अर्नब कुमार ने भी ट्वीट किया है कि लॉन्च के तीन दिनों में ऐप वास्तव में 8 मिलियन के करीब इंस्टाल करने में कामयाब रहा है। ऐप स्टोर ऐप की इंस्टॉल की संख्या को प्रकट नहीं करता है, लेकिन आरोग्य सेतु स्वास्थ्य और फिटनेस अनुभाग में शीर्ष स्थान पर है, इसके अलावा फ्री ऐप अनुभाग में शीर्ष स्थान पर है।

Aarogya Setu App Details

ज्यादा कि हमने आपको पहले बताया की aarogya setu एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जैसे भारत सरकार द्वारा बनाया गया है। जिसका मूल उद्देश्य है भारत के सभी नागरिकों को एक साथ connect करना जिससे की उन्हें सभी प्रकार की जरुरी health services प्रदान किया जा सके, जिससे की Coronavirus Pandemic के विरुद्ध में लढाई की जा सकें।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कोरोनावायरस से संबंधित कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना वायरस से लड़ने में arogya setu एप्लीकेशन भारत सरकार के लिए और भारत के लोगों के लिए काफी लाभदायक हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको कुल 11 भाषाओं का सपोर्ट मिलने वाला है, जो इसे इस्तेमाल करने में काफी सरल बना देता है। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि भारत सरकार का साथ देते हुए हैं इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में भारत सरकार का साथ दें और अपने परिवार को इस महामारी बीमारी से बचाएं।

आरोग्य सेतु ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

aarogya setu मोबाइल एप्लीकेशन में 11 भारतीय भाषा को शामिल किया गया है, जिसमें Hindi, Gujarati, Marathi, और English इत्यादि भाषा शामिल है। इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों में कुछ और भाषाएं इस एप्लीकेशन में शामिल की जा सकती है। aarogya setu एप्लीकेशन में इन सभी भाषा को इसलिए शामिल किया गया है, ताकि भारत के सभी लोग इस एप्लीकेशन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।

Aarogya Setu Review in Hindi What is Aarogya Setu App? How to Download and Use Arogya Setu Application | How many languages is the Arogya Setu App available?

आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया है?

आरोग्य सेतु ऐप को असाधारण टीम की युवा इंजीनियर के द्वारा बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप्प को Develop किया गया है सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के अंतर्गत वो भी NIC guidance से, इस Aarogya Setu app में शामिल है प्रिवेसी फर्स्ट डिजाइन और ये अभी के समय में 11 भाषाओँ में उपलब्ध है.

आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड इस्तिमाल कैसे करे?

अगर आपको नहीं मालूम की Aarogya Setu एप्लीकेशन को इस्तेमाल और डाउनलोड कैसे करें ? तो अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार रूप से यह बताएंगे की किस तरह आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करना है और किस तरह आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।

Step 1: सबसे पहले आपको Aarogya Setu को अपने फोन में इंस्टॉल करना है, जोकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में उपलब्ध है।

Aarogya Setu Review in Hindi What is Aarogya Setu App? How to Download and Use Arogya Setu Application | How many languages is the Arogya Setu App available?

Step 2: ऐप खोलें और स्थान, ब्लूटूथ और अन्य अनुमतियां प्रदान करें।

Aarogya Setu Review in Hindi What is Aarogya Setu App? How to Download and Use Arogya Setu Application | How many languages is the Arogya Setu App available?

Step 3: फ़ोन नंबर दर्ज करें और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का उपयोग करके इसे सत्यापित करें।

Aarogya Setu Review in Hindi What is Aarogya Setu App? How to Download and Use Arogya Setu Application | How many languages is the Arogya Setu App available?

Step 4: प्रश्नों का उत्तर देकर सेट-अप पूरा करें, जिसमें आपकी यात्रा के इतिहास से संबंधित आदि शामिल हैं।

Androidhttps://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_GB

IOShttps://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

एप्लीकेशन को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को डाउनलोड कराने के लिए अपील कर सकते हैं। Download करें aarogya Setu App और join हो जाएँ COVID-19 के विरुद्ध इस लढाई में। नीचे हमने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक दिए, जिन पर क्लिक कर कर आप आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोनावायरस कोविड-19 से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here