नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, 9 Android Apps के बारे में जिन्हे आपको अपने स्मार्टफोन में से तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। 21वीं सदी में टेक्नॉलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर साइबर ठगी और निजी डेटा चोरी के मामलो में भी कुछ सालो में वृद्धि देखी गई है। अप्रैल में लिंक्डइन के प्लेटफॉर्म पर सेंधमारी की गई थी। अब ऐसे 9 एंड्राइड एप्लीकेशन का पता लगाया गया है, जो फेसबुक यूजर की लॉग-इन आईडी और पासवर्ड चुरा रहे हैं और उनका गलत इस्तेमाल कर रहे है, यह जानकारी Doctor Web द्वारा दी गई, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ शेयर कर रहे है।
9 Android Apps That Are Very Harmful For Your Smartphone
Doctor Web विशेषज्ञों का मानना है कि ये 9 एंड्राइड एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन के लिए बेहद खतरनाक है, इन एंड्राइड एप्लीकेशन को 5,856,010 बार डाउनलोड किया जा चुका है। यहां सभी एंड्राइड एप्लीकेशन खास तरीके के मकैनिज्म का इस्तेमाल करके सेटिंग्स की अनुमति पाने के बाद वैध फेसबुक वेब पेज https://www.facebook.com/login.php को वेबव्यू में अपलोड कर देते हैं। इसके बाद यह एप्लीकेशन जावा स्क्रिप्ट के माध्यम से फेसबुक में लॉगिन कर लेते है, और आपका आईडी पासवर्ड चुरा लेते है। हालांकि इन सभी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन आज भी इन गूगल से डाउनलोड करके इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग करते है।
Processing Photo
इस मोबाइल एप्लीकेशन को अब तक तकरीबन गूगल प्ले स्टोर से 5,000,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिसे chikumburahamilton ने बनाया है।
PIP Photo
यह एक फोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्लीकेशन है, इस मोबाइल एप्लीकेशन को Lillians ने बनाया है, और इसे प्ले-स्टोर पर इसे अब 1,000,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Horoscope Daily
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1,000,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस App को HscopeDaily momo ने त्यार किया है।
Rubbish Cleaner
यह एक परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजर ऐप है। इस ऐप को 1,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे SNT.rbcl ने बनाया है।
App Lock Keep
गूगल प्ले-स्टोर पर इस ऐप को 5000 से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को Sheralaw Rence बनाया है।
Inwell Fitness
यह एक फिटनेस ऐप है। इस ऐप को 5,000,000 से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है। इसके डेवलपर की जानकारी नहीं मिली है।
Horoscope Pi
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1000 से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस मोबाइल ऐप को Talleyr Shauna ने बनाया है।
Lockit Master
इस ऐप को 5,000,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
App Lock Manager
इस ऐप को Implummet col ने बनाया है।
हम आशा करते है, की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपके लिए यह जानकारी बेहद लाभकारी साबित होगी, इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है, इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।