नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बात करने वाले हैं, जो बिना पानी और डिटर्जेंट के कपड़े साफ करती है और यही नहीं यह मशीन मात्र कुछ सेकंड में आपके कपडे साफ करने की क्षमता रखती है तो चलिए इस मशीन के बारे में विस्तार में जानते है। जैसा की आप सभी को मालूम है कपड़े हाथ से धोए या फिर मशीन से पानी की लागत ही है, और अब बहुत बड़े पैमाने पर लोग कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन के उपयोग करते हैं, इसमें भी आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं। सेमी ऑटोमेटिक से लेकर फ्रंट लोड फुल ऑटोमेटिक तक आप कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।
80 Wash Washing Machine Review in Hindi
मौजूदा समय में आप अपने घर में कोई सी भी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे होगे, उसमें अधिक पानी जरूर लग रहा होगा। लेकिन अब एक ऐसा देसी स्टार्टअप आ सामने आया, जो इस समस्या का समाधान निकाल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 80 Wash नाम की इस कंपनी ने ऐसा विकल्प निकाला है, जो मात्र 80 सेकंड में आपके गंदे कपड़ों को साफ कर सकती है, और इसमें सिर्फ एक कप पानी की पूर्ति लगती है। जाहिर है कि आप भी यह जानकर हैरान हो गए होंगे।
बिना पानी और डिटर्जेंट के सेकंड में कपड़े साफ करती है यह वॉशिंग मशीन?
आपको बता दें कि इसमें केवल पानी ही कम इस्तेमाल नहीं होता बल्कि इसमें डिटर्जन का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता, 80 Wash की वॉशिंग मशीन में बहुत कम पानी खर्च होता है। बता दे की इस स्टार्टअप की शुरुआत रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और विरेंद्र सिंह ने मिलकर की है। वैसे तो कंपनी दावा करती है कि के द्वारा बनाई गई मशीन मात्र 80 सेकंड में कपड़े साफ कर सकती है। हालांकि, यह टाइम दाग और कपड़ों की संख्या के हिसाब से बढ़ा जाता है।
कैसे काम करती है 80 Wash वॉशिंग मशीन
कंपनी का कहना है कि इस वॉशिंग मशीन में आप मेटल कंपोनेंट और PPE किट्स को भी साफ कर सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार यह मशीन बिन पानी के कपड़े कैसे धो देती है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मशीन में ISP स्टीम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से मशीन कपड़ों में मौजूद बैक्टेरियो को लो फ्रिक्वेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव की मदद से खत्म करती है।
कपड़ों पर से दाग हटाने के लिए रूम टेम्परेचर और ड्राई स्टीम जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है, कंपनी का कहना है कि 80 सेकंड में पांच कपड़ों को धोने के लिए लगभग 1 कप पानी का इस्तेमाल होता है, यह क्षमता 7 से 8 Kg वाले मॉडल्स की है, इसी मशीन का एक दूसरा मॉडल है 70-80 Kg वाला मॉडल है जिसमें कपड़े धोने के लिए 5 से 6 गिलास पानी की खपत होती है। इस टेक्नोलॉजी के बारे में आपकी क्या राय है और आप इस मशीन को खरीदने में रुचि रखते हैं? इसी तरह की टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।