59 Chinese Application Ban: हेलो दोस्तों नमस्कार, भारत सरकार ने 59 चाइनीस एप्लीकेशन को भारत में बैन कर दिया है, इसमें चीनी शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok का नाम सबसे ऊपर है, इस प्रतिबंध के बाद टिक टॉक की ओर से बयान सामने आया है। जिसमें टिक टॉक की ओर से कहा गया कि “उसे मामले में सरकारी पक्षों से मिलने और स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था, जहां TikTok ने बताया कि एप इस्तेमाल करने वाले भारतीयों की जानकारी चीन सहित किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नहीं की गई है” टिकटोक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने ट्वीट में लिखा की हम भारत सरकार के कानून और उनके फैसलों का सम्मान करते हैं, लेकिन साथी साथ निखिल गांधी कहते हैं कि हम भारतीय कानून के तहत यूजर्स के डाटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखते हैं।
Bolo Indya Application Review: Bolo Indya कैसे करेगा Tik-Tok से मुकाबला
59 चाइनीस एप्लीकेशन बैन पर सरकार की सफाई
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 59 एप्लीकेशन बहन को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि हमें 59 ऐप्स को लेकर कई शिकायतें मिली थी, जिसमें कहा गया था कि एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन से डाटा चोरी कर रहा है। इसके बाद क्या सख्त कदम उठाया गया है, इन 59 एप्लीकेशन के खिलाफ। जो भारत की सुरक्षा और अखंडता और संप्रभुता के लिए बेहद जरूरी है। और तो और भारत सरकार ने यह फैसला देश के नागरिकों के डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
Useful Application in Lockdown: घर में नहीं हो रहा Time Pass तो इस App का करे इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टिप टॉप बेन से पहले टिकटोक प्ले स्टोर पर तकरीबन 14 भाषाओं में उपलब्ध था, जिसे बहन के बाद गूगल प्ले स्टोर व्हाट्सएप पूरी तरह से हटा दिया गया है। एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि भारत में औसतन एक व्यक्ति टिक टॉक पर 34 से 35 मिनट रोजाना टिकटोक पर बिताता है। टिकटोक एप्लीकेशन को चाइना में 2019 में पिछले साल लांच किया गया था। टिक टॉक के विश्व भर में तकरीबन 800 मिलियन यूजर्स मौजूद है। जिसमें से भारतीय यूजर्स की संख्या 466 मिलियन है। चीनी एप्लीकेशन होने के बावजूद चीन में इस एप्लीकेशन के यूजर केवल 173 मिलियन है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के यूजर्स की संख्या की बात की जाए तो अमेरिका में टिक टॉक के 123 मिलियन यूजर्स है। गैजेट्स, एप्लीकेशन और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400
YouTube Application और वेबसाइट हुई Down, यूजर्स को वीडियो देखने हुई परेशानी