धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग वाहन खरीदना पसंद करते हैं। दुकानदार भी धनतेरस के दिन ही वाहन की डिलीवरी करते हैं। ऐसे में वाहन की डिलीवरी करते समय लोग काफी सारी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें डीलरशिप के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए आज हम आपको डिलीवरी के समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे जुड़े 5 टिप्स बताने वाले हैं। आज की जानकारी उनके लिए है जोकि धनतेरस के दिन वाहन खरीदने पर विश्वास रखते हैं। चलिये आज की जानकारी शुरू करते हैं।
नई कार पर शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस & New Car Driving Quotes Shayari Status in Hindi
5 Tips Before Taking Car Delivery | Pre Delivery Inspection in Hindi
1. गाड़ी डिलीवरी करते हुए सबसे पहले हमें पेपर वर्क चेक करने चाहिए। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट चेक करनी चाहिए जैसे कि कार के पेमेंट के पेपर, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैनुअल, वारंटी कार्ड, असिस्टेंट नंबर और सर्विस बुक होना जरूरी है। ये भी चेक करना चाहिए कि अमाउंट, आपका नाम, पता, गाड़ी मॉडल, वारंटी पीरियड सब कुछ सही सही होना चाहिए।
2. दिवाली पर यदि आप नई गाड़ी खरीद रहे है तो अच्छे से चेक कर लीजिए की कहीं भी किसी भी प्रकार का डेंट नहीं होना चाहिए। कई बार लोगों यह सब देखना भूल जाते हैं।
3. गाड़ी खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें की सभी एक्सेसरीज लगी होनी चाहिए। इसको चेक करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि गाड़ी को लांग ड्राइव पर लेकर जाए। केबिन में लगे हुए USB पोर्ट, AUX केबल सेंट्रल लॉक, पार्किंग सेंसर, कैमरा यह सभी चीजों को अच्छे से चेक कर लीजिए।
4. इंजन में खराबी चेक करने के लिए गाड़ी को 2 से 3 बार स्टार्ट करके देख लीजिए। यदि गाड़ी में किसी भी प्रकार की आवाज आ रही है तो डिलीवरी बिल्कुल मत लीजिये। इसके साथ ही एग्जॉस्ट से निकलने वाले धुंए पर नजर रखनी चाहिए। यदि गहरे काले रंग का धुआं निकलता है तो इसके बारे में डीलर को जरूर बताएं।
5. गाड़ी के सभी सेफ्टी फीचर को अच्छे से चेक कर लीजिए। जैसे कि टायर फटे कटे नही होने चाहिए। चाइल्ड लॉक सिस्टम सही होना चाहिए। एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर सिस्टम अच्छे से काम करना चाहिए।
Best Career Quotes Shayari Status in Hindi | करियर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में