नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Apple ब्रांड के 15-inch Macbook Air लैपटॉप के बारे में, जिसे एप्पल कंपनी ने सोमवार को वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की खासियत इसका डिजाइन और इसकी मोटाई है, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। एप्पल कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। तो चलिए जानते हैं कंपनी के इस दावे में कितनी सच्चाई है? Macbook Air 15-inch Review के साथ ही साथ जानेगे फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, परफॉर्मेंस, प्रोफेसर इत्यादि जानकारी!
15-inch Macbook Air Review: Apple Claims: World’s Thinnest Laptop?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिंदू राष्ट्र (भारत) में नए मैकबुक एयर 15 इंच की कीमत 1,34,900 रुपये है, इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर्स इसमें मिल जाते है। जानाकरी के लिए बता दे की मैक स्टूडियो (2023) कीमत 2,09,900 रुपये है, जबकि टावर एनक्लोजर वाले मैक प्रो की कीमत लगभग 7,29,900 रुपये से शुरू होती है और 7,79,900 रुपये तक जा सकती है।
MacBook Air 15-inch की खासियत
15-inch Macbook Air लैपटॉप की डिस्प्ले पर नजर डाले तो इसमें आपको 500 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ 15.3-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। इसकी मोटाई मात्र 11.5 एमएम है, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ मैगसेफ चार्जिंग, कनेक्टिंग एक्सेसरीज के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए है। 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले तक की सुविधा है। यह लैपटॉप चार परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशियंसी कोर, 10-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ 8-कोर सीपीयू है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी 3 माइक और 6 स्पीकर दिए गए है।
Mac Studio (2023) की खासियत
Mac Studio (2023) में आपको सिल्वर कलर देखने को मिलने वाला है। 30-core GPU इसमें दिया गया है। 400GB/s memory bandwidth, 512GB SSD इसमें दी गई है, जिसे आप 1TB, 2TB, 4TB, और 8TB एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें आपको वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, चार थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक 10 जीबीपीएस इथरनेट पोर्ट और दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट भी मिलते हैं।
Mac Pro (2023) की खासियत
Mac Pro (2023) पहले ही की तरह दीखता है, डिजाइन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। मैक प्रो (2023) अब M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ Intel Xeon CPUs की जगह लेता है। यह 24-कोर सीपीयू से लेकर 76-कोर जीपीयू तक का समर्थन करता है। यह डबल मेमोरी और एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 800GBps की इंटीग्रेटेड मेमोरी बैंडविड्थ और 192GB तक की विशाल मेमोरी की कॉन्फ़िगरेशन हो सकती है। यह वीडियो रेंडरिंग में तेजी लाने के लिए सात आफ्टरबर्नर कार्ड का समर्थन करता है। मैक प्रो (2023) में सात PCle एक्सपेंशन स्लॉट हैं और यह वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 के साथ छह प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर को सपोर्ट करता है। अधिक जानकारी के लिए आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आप हमारी साइट को बुकमार्क करके टेक न्यूज़ और रिव्यू हिंदी में पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े: UP Free Laptop Scheme: 10वीं या 12वीं पास करने पर यूपी सरकार देती है फ्री लैपटॉप, कैसे करे Apply ?