Home खेलकूद World Cup 2019: आईसीसी ने किया ऐलान, विजेता को मिलेगी अभी तक...

World Cup 2019: आईसीसी ने किया ऐलान, विजेता को मिलेगी अभी तक की सबसे बड़ी और मोटी रकम

World Cup 2019: आईसीसी ने किया ऐलान, विजेता को मिलेगी अभी तक की सबसे बड़ी और मोटी रकम– 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप 2019 की इनामी राशि की घोषणा कर दी गई है| आईसीसी ने जानकारी दी है की इस बार इस टूर्नामेंट की विजेता टीम और सेमीफइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को करोड़ रूपये की इनामी राशि दी जाएगी| बता दें की इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 11 जगहों पर खेला जाएगा| इस बार आईसीसी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली और विजेता टीम को मिलकर कुल 70 करोड़, 20 लाख व 40 हजार रुपये की इनामी राशि देगी|

world cup 2019 winner will get highest hefty amount ever icc announces

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफइनल में प्रवेश करने वाली टीम को 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार और 8 सौ रूपये इनाम के तौर पर मिलेंगे| जबकि इस टूर्नामेंट की सेकंड रनर-अप टीम को 14 करोड़ 3 तीन लाख और 25 हजार रूपये की इनामी राशि का पुरस्कार दिया जाएगा|

अब तक खेले वये विश्व कप के इतिहास में पहली बार है जब आईसीसी इस टूर्नामेंट में इतनी बड़ी इनामी राशि दी जाएगी| 16 जुलाई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा और इस मैच को जीतकर खिताब जीतने वाली विजेता टीम को 28 करोड़ 8 लाख और 20 हजार रूपये दिए जाएँगे| इस लीग में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी इनामी राशि की जाएगी| अब यह टूर्नामेंट और ज्यादा रोमांचक होने वाला है|

आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप 2019 की इनामी राशि 

विजेता – करीब 28 करोड़ रुपए (4 मिलियन यूएस डॉलर)

उप-विजेता – करीब 14 करोड़ रुपए (2 मिलियन यूएस डॉलर)

सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें – करीब पांच करोड़ रुपए (8,00000 यूएस डॉलर)

45 लीग मैचों में जीतने वाली टीम को करीब 28 लाख रुपए मिलेंगे, (40,000 यूएस डॉलर)।

लीग स्‍टेज से आगे बढ़ने वाली टीमों को करीब 7 लाख रुपए मिलेंगे (1,00000 यूएस डॉलर)।

हर लीग मैच जीतने पर भी ईनाम दिए जाएंगे। यह टूर्नामेंट बहुत प्रतिस्‍पर्धी माना जा रहा है और विश्‍व की सर्वश्रेष्‍ठ टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप से एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होकर 14 जुलाई तक खेला जाएगा. भाग ले रही सभी दस टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और 45 मैचों के बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here