वर्ल्ड कप 2019, भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच IND vs BAN Live Cricket Streaming :- आज मंगलवार 28 मई को भारत का दूसरा अभ्यास मैच बांग्लादेश के साथ होगा| भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच सोफिया गार्डन्स मैदान खेला जाएगा| भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में हार का सामना किया था, ऐसे में आज टीम इंडिया के सामने चुनौती मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले लय में लौटने की होगी| बता दें की भारत को पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी| भारत और बांग्लादेश के बीच मैच कब, कहा और किस समय होगा इसके बारे में नीचे पढ़े-
टीम इंडिया की आधी से अधिक टीम काफी कम स्कोर पर पवेलियन लोट गई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया| जडेजा ने मुश्किल समय में शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा| न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाजों ने स्विंग करवाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया लेकिन भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश से है जिसकी गेंदबाजी में उतनी धार नहीं है| लेकिन बांग्लादेश की टीम हमेशा बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर के लिए जानी जाती है| ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच कब होगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा अभ्यास मैच 28 मई (मंगलवार) को होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कितने बजे से होगा?
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर और रवींद्र जडेजा।
बांग्लादेश टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद, माहमदुल्लाह, मोहम्मद सैफउद्दीन, मेहेदी हसन, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुश्फीकुर रहीम।