Home खेलकूद वीमेन आईपीएल की हुई शुरवात आज है पहला मुक़ाबला महिला टी-20 चैलेंज...

वीमेन आईपीएल की हुई शुरवात आज है पहला मुक़ाबला महिला टी-20 चैलेंज सीरीज

वीमेन आईपीएल की हुई शुरवात आज है पहला मुक़ाबला महिला टी-20 चैलेंज सीरीज– साल 2018 की तरह साल 2019 में भी बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ के मैचों के बीच में वुमन आईपीएल के मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया है| इस बार वुमन आईपीएल में दो की जगह तीन टीमें हिस्सा लेंगी| महिला आईपीएल में इस बार 4 मैच खेले जाएँगे| इन चारो ही मैच को आईसीसी का दर्जा प्राप्त होगा| पिछले सा खेले गए एक मात्र मैच को यह दर्जा नहीं मिला था, यही वजह रही की पिछले साल फील्डिंग के लिए 13 खिलाड़ी रखे गए थे| इस बार महिला आईपीएल के चार मैच रॉबिन राउंड में होंगे| वुमन आईपीएल का फाइनल मैच 11 मई को खेला जाएगा| वुमन आईपीएल के सभी मैच जयपुर में खेले जाएँगे| इन मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट भी होगा|

women ipl 2019

वुमन आईपीएल का पहला मैच सोमवार यानि की आज 6 मई को हरमनप्रीत की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा| दोनों ही टीमों में पिछले बार के मुकाबले कुछ बदलाव हुई है| जहां एक ओर ट्रेलब्लेजर्स में स्मृति, झूलन गोस्वामी और सूजी बेट्स जैसे खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं तो वहीं सुपरनोवाज में कई नए खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे|

बता दें की हरनमनप्रीत कौर भारतीय महिला टी20 की कप्तान भी है और उन्हें इस फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है| दूसरी और मंधाना की टीम में सूजी बेट्स और झूलन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं| अब यह देखना दिलचस्प होगा की वह किस तरह से टीम को जीत की ओर ले जाती है| इस बार दोनों ही टीमों को एलिस पेरी, एलिसी हीली जैसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों क कमी खलेगी| इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी महिला आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे|

पिछले साल आईपीएल के दौरान महिलाओं का एक टी-20 मैच हुआ था। ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच हुआ वह प्रदर्शनी मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला गया था। उसमें सुपरनोवा को जीत हासिल की थी। हालांकि, उस मैच में काफी कम संख्या में दर्शक आए थे। इस बार बीसीसीआई को उम्मीद है कि दर्शकों का पर्याप्त समर्थन मिलेगा। तीनों टीमों की कप्तानों ने भी इसके सफल होने की उम्मीद जताई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देयोल, जैसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, रवि कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेलमन, सोफी एक्लेस्टोन, स्टेफनी टेलर, सूजी बेट्स।

सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्ज, लिया ताहुहु, मानसी जोशी, नटाली सीवर, पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here